


राज्य में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज आंधी, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और बारिश की आशंका है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
इन 16 जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना
धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मोंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की स्थिति बन सकती है। किसानों और आम नागरिकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बुधवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
कम दबाव क्षेत्र हुआ कमजोर, पर चक्रवाती घेरा अब भी सक्रिय
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश पर बना कम दबाव क्षेत्र बुधवार सुबह कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे क्षेत्रों में चक्रवाती घेरा सक्रिय बना हुआ है।
बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। लोगों को खुले मैदान, पेड़ों के नीचे या ऊंचे स्थानों पर खड़े होने से बचने की सलाह दी गई है। राज्य में मानसून की सक्रियता बनी हुई है, जिससे रुक-रुक कर वर्षा हो रही है।
अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में हो सकती है बारिश
रायपुर, दुर्ग, धमतरी और राजनांदगांव सहित मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में गुरुवार शाम तक कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
राजधानी में मौसम हुआ सुहावना
बुधवार सुबह राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। दुर्ग, धमतरी और बस्तर क्षेत्र में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि कम दबाव क्षेत्र के कमजोर होने के बावजूद चक्रवाती प्रभाव के चलते लगातार बारिश जारी रहेगी।