


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 19 अगस्त को मंत्रिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होने जा रही है। यह बैठक राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय, महानदी भवन में सुबह 11 बजे शुरू होगी। मुख्यमंत्री की प्रस्तावित विदेश यात्रा से पहले इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।
बैठक में होंगे विकास से जुड़े प्रस्ताव
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि इस बैठक में राज्य के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बैठक के एजेंडे में शामिल विषयों को लेकर जो भी निर्णय लिए जाएंगे, उनकी जानकारी बैठक के उपरांत मीडिया के माध्यम से साझा की जाएगी।
शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग पर रहेगा फोकस
इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग क्षेत्रों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की संभावना है। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था, रोजगार और अधोसंरचना जैसे राज्यहित के विषय भी एजेंडे में शामिल किए जा सकते हैं।