


छत्तीसगढ़ में लंबे समय से अटके मंत्रिमंडल विस्तार पर अब तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को मीडिया से चर्चा करते हुए साफ संकेत दिए कि इंतजार जल्द खत्म होगा। उन्होंने आगे कहा कि यह विस्तार उनके विदेश दौरे से पहले भी हो सकता है।
बता दें कि मुख्यमंत्री साय 22 अगस्त से पहले जापान और साउथ कोरिया की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार 21 अगस्त से पहले ही कर लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, भाजपा हाईकमान से इस पर मंजूरी मिल चुकी है और तीन नए चेहरों को मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में दिल्ली से लौटने के बाद भी मीडिया से बातचीत में कहा था कि अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, मंत्रिमंडल विस्तार शीघ्र होगा।"
हरियाणा मॉडल से होगी तुलना
जानकारों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हरियाणा मॉडल को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार की योजना बनाई गई है। हरियाणा की विधानसभा में भी 90 विधायक हैं, और वहां बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री समेत कुल 14 मंत्री हैं।
छत्तीसगढ़ में अब तक 13 मंत्री ही बनते रहे हैं, लेकिन संविधान के मुताबिक, विधानसभा की कुल संख्या के 15 प्रतिशत तक मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस हिसाब से 90 विधायकों पर अधिकतम 13.5 मंत्री यानी 14 मंत्री बनाए जा सकते हैं।
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री सहित कुल 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल जल्द ही छत्तीसगढ़ को मिल सकता है।