19 लाख के 4 इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण, 16 लाख कैश और हथियार बरामद
गरियाबंद जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से सक्रिय चार कुख्यात नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इन चारों पर कुल 19 लाख रुपये का इनाम घोषित था।


Ramakant Shukla
Created AT: 6 hours ago
24
0

गरियाबंद जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से सक्रिय चार कुख्यात नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इन चारों पर कुल 19 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
2013 से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय
सुरक्षा बलों के मुताबिक, ये चारों नक्सली धमतरी-गरियाबंद-नुआपड़ा डिवीजन कमेटी में वर्ष 2013 से सक्रिय थे।
16 लाख नकद और हथियार बरामद
आत्मसमर्पित नक्सलियों की निशानदेही पर सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की है:
₹16 लाख नकद
31 जिंदा कारतूस
2 खाली मैगजीन
डेटोनेटर
8 बीजीएल
12 बोर राउंड
नक्सली साहित्य
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम