


भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास की घोषणा की थी। अब खबर सामने आ रही है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में खेलने का बड़ा ऑफर मिला है। अगर यह डील फाइनल होती है, तो अश्विन BBL में खेलने वाले **पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।
अश्विन को मिला ऑस्ट्रेलिया से ऑफर
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग अश्विन को आगामी BBL सीज़न में शामिल करना चाहते हैं। उन्होंने अश्विन से सीधे संपर्क किया है और एक संभावित डील पर बातचीत जारी है। ग्रीनबर्ग ने कहा - अश्विन जैसे चैंपियन खिलाड़ी का BBL में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात होगी। वह हमारे क्रिकेट समर में जान फूंक सकते हैं।
BCCI की अनुमति है जरूरी
हालांकि, अश्विन के BBL खेलने की राह इतनी आसान नहीं है। इसके लिए उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से No Objection Certificate (NOC) लेना होगा। अब तक BCCI किसी भी एक्टिव या रिटायर्ड खिलाड़ी को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति देने में संकोची रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या BCCI इस बार अपवाद बनाता है।
BBL खेलने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं अश्विन
अगर अश्विन को BCCI से अनुमति मिल जाती है, तो वह BBL में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले कई रिटायर्ड भारतीय क्रिकेटर्स जैसे सुरेश रैना और यूसुफ पठान भी विदेशी लीग खेलने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन अनुमति नहीं मिली।
क्या कह रहे हैं जानकार?
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी की मौजूदगी BBL के स्तर को और ऊंचा करेगी। साथ ही इससे भारतीय क्रिकेटर्स के लिए नए दरवाजे खुल सकते हैं।