


दमोह के मिशन अस्पताल को सीएमएचओ ने तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया है। 7 मरीजों की मौत के आरोपों के बाद यह कार्रवाई की गई है।
3 दिन में मरीज रेफर कर खाली करें अस्पताल
एमपी के अधिकांश जिलों में स्वास्थ्य विभाग सख्त शुरू कर चुका है। भोपाल, रतलाम, सागर सहित प्रदेशभर के जिलों में संचालित बिना रजिस्ट्रेशन अस्पतालों को सील किया जा रहा है। बुधवार को दमोह स्वास्थ्य विभाग ने टेक्निशीयन नहीं होने का हवाला देकर अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया। अस्पताल प्रबंधन को 3 दिन में मरीजों को रेफर करने के निर्देश दिए। जिसके बाद उसे खाली सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
बतादें कि दमोह के मिशन अस्पताल में फर्जी नाम से डॉ. एन जोन केम ने 15 ऑपरेशन किए थे। जिसमें से करीब 7 लोगों की मौत हो गई थी। जब मृतक के परिजन ने शिकायत की तो इस मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद से पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।