


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चर्चाएं एक बार फिर से तेज होती हुई दिखाई दे रही है। अगले महीने राज्यस्थान के जोधपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय समन्वय मीटिंग होने जा रही है। जो 5 से 7 सितंबर के दौरान होनी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग में भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम पर भी मंथन हो सकता है।
इस बैठक में कौन-कौन होंगे शामिल
इस बैठक में बीजेपी और आरएसएस के दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में आरएसएस चीफ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य और सभी कोऑर्डिनेटर हिस्सा होने वाले हैं। वहीं, बीजेपी की तरफ से जेपी नड्डा, बीएल संतोष, सुनील बंसल, सौदान सिंह, शिवप्रकाश और वी सतीश जैसे कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं।
इसके अलावा आरएसएस के उप-संगठनों के प्रमुख और आरएसएस के कार्यक्रर्ता भी इस बैठक का हिस्सा होंगे। इसके अलावा 32 संगठनों के प्रतिनिधि, इनमें ABVP, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच, वनवासी कल्याण और सेवा समिति को भी शामिल किया गया है। इस मीटिंग के दौरान ये सभी संगठन अपनी एक साल की रिपोर्ट पेश करेंगे।