1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर
देश का आम बजट 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सितारमण इसे पेश करेंगी। बजट के साथ कई अहम बदलाव भी होने जा रहे हैं।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 31 जनवरी 2025
106
0

देश का आम बजट 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सितारमण इसे पेश करेंगी। बजट के साथ कई अहम बदलाव भी होने जा रहे हैं। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। खासतौर पर वित्तीय मामलों से जुड़े ये बदलाव आम आदमी के खर्चों में बदलाव लाएंगे।


LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव


हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें अपडेट की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रिवाइज्ड कीमतें जारी करती हैं. इससे आम जनता पर असर पड़ता है. अब ये देखना होगा कि 1 फरवरी को बजट के दिन एलपीजी गैस के दाम में बढ़ोतरी होती है या फिर कमी आती है। जनवरी में कुछ बदलावों के बाद 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी।


UPI ट्रांजेक्शन के नियम


नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई के तहत होने वाली कुछ लेन-देन में बदलाव करने का फैसला लिया है। 1 फरवरी 2025 से लागू होने वाले इन नए नियमों के तहत विशेष प्रकार के कैरेक्टर वाले यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अब केवल अल्फा-न्यूमेरिक (अक्षर और अंक) ट्रांजेक्शन आईडी ही मान्य होंगे। अगर किसी ट्रांजेक्शन में अन्य प्रकार की आईडी होगी तो वह फेल हो जाएगी।


ATF के दामों में हो सकता है बदलाव


1 फरवरी से एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में बदलाव हो सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को ATF की कीमतों का रिविजन करती हैं। यदि इस बार कीमतें बढ़ती हैं तो इसका सीधा असर हवाई यात्रा करने वालों की जेब पर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम

Business

See all →
Richa Gupta
एटीएम से अब कैश निकालना हो सकता है महंगा, फीस बढ़ाने की तैयारी में RBI
अगर आप भी हर महीने एटीएम से कैश निकालते हैं या डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल न करके कैश पेमेंट करते हैं तो इस खबर से आपको झटका लग सकता है।
15 views • 4 hours ago
Sanjay Purohit
बजट 2025: भारत की अर्थव्यवस्था को रूपांतरित करने के लिए रोडमैप तैयार
बजट 2025-26 2014 में शुरू हुई यात्रा का हिस्सा है, जो 2047 तक जारी रहेगी। यह स्वतंत्रता के 100 साल और "विकसित भारत" की ओर बढ़ने का अभियान है। यह बजट भारत की अर्थव्यवस्था को रूपांतरित करने के लिए एक रोडमैप प्रस्तुत करता है, जिसमें कृषि, सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम, बुनियादी ढांचा और निर्यात क्षेत्रों में वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए निवेश और सुधारों का संयोजन किया गया है।
25 views • 2025-02-04
Sanjay Purohit
हिंडनबर्ग के संस्थापक एंडरसन अदाणी समूह की रिपोर्ट पर अडिग
मेरिकी अनुसंधान एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नैट एंडरसन ने कहा कि वह अपनी कंपनी का कारोबार किसी कानूनी या अन्य खतरे के कारण नहीं समेट रहे हैं और वह उनके द्वारा जारी की गई सभी रिपोर्ट पर अब भी कायम हैं।
36 views • 2025-02-04
Sanjay Purohit
Shein ऐप की भारत में वापसी, मुकेश अंबानी ने की लॉन्चिंग
भारत में एक समय काफी लोकप्रिय रहा Shein ऐप अब मुकेश अंबानी के रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी में फिर से लॉन्च हो गया है। इस ऐप को 2020 में भारत-चीन सीमा विवाद के चलते बैन कर दिया गया था। Shein ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। ऐप की डेटा सिक्योरिटी पर पूरी तरह से रिलायंस का कंट्रोल होगा।
28 views • 2025-02-04
Sanjay Purohit
RBI: रेपो दर में पांच साल में पहली बार हो सकती है कटौती
आरबीआई पांच साल में पहली बार रेपो दर में कटौती कर सकता है। विश्लेषकों का मानना है कि 7 फरवरी को होने वाली घोषणा में केंद्रीय बैंक इसका फैसला कर सकता है। दो वर्षों से रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह जस की तस है।
32 views • 2025-02-04
Sanjay Purohit
बजट 2025: चीन के सामने भारत कहां स्टैंड करेगा? कैसे बनेगा इलेक्ट्रॉनिक हब?
बजट 2025 में इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर के लिए बड़े ऐलान हुए हैं, खासकर सेमीकंडक्टर बजट में 83% का इजाफा हुआ है। लेकिन चीन का सेमीकंडक्टर बजट भारत से कहीं ज्यादा है। हालांकि, अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। भारत सरकार मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है।
136 views • 2025-02-03
Richa Gupta
टीवी, मोबाइल और कार हुई सस्ती, जानिए बजट में किस पर घटी कस्टम ड्यूटी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कार, मोबाइल और टीवी जैसे कई प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है। वित्त मंत्री ने कैंसर के इलाज में काम आने वाली 36 जीवन रक्षक दवाओं पर बेसिक ड्यूटी घटा दी है।
167 views • 2025-02-01
Richa Gupta
Budget 2025: बजट में आम आदमी की व‍ित्‍त मंत्री से 5 बड़ी उम्‍मीदें
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना लगातार 8वां बजट पेश करने की तैयारी में हैं। बढ़ती महंगाई और कम होती जीडीपी ग्रोथ के बीच उम्‍मीद है क‍ि सरकार की तरफ से इकोनॉमी को बूस्‍ट देने के लि‍ए इस बार बड़े ऐलान क‍िये जा सकते हैं।
184 views • 2025-02-01
Richa Gupta
Share market: बजट से पहले शेयर मार्केट में उछाल, निफ्टी 23,500 के पार
बजट वाले दिन शेयर बाजार खुश नजर आ रहा है। 1 फरवरी को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार आम बजट 2025-26 के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी।
55 views • 2025-02-01
Sanjay Purohit
वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3-6.8 प्रतिशत के बीच रह सकती है वृद्धि दर- आर्थिक सर्वेक्षण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा और राज्यसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पेश किया। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, विकास के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए, वित्त वर्ष 2026 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.3 से 6.8 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है।
43 views • 2025-01-31