देश का आम बजट 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सितारमण इसे पेश करेंगी। बजट के साथ कई अहम बदलाव भी होने जा रहे हैं। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। खासतौर पर वित्तीय मामलों से जुड़े ये बदलाव आम आदमी के खर्चों में बदलाव लाएंगे।
LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें अपडेट की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रिवाइज्ड कीमतें जारी करती हैं. इससे आम जनता पर असर पड़ता है. अब ये देखना होगा कि 1 फरवरी को बजट के दिन एलपीजी गैस के दाम में बढ़ोतरी होती है या फिर कमी आती है। जनवरी में कुछ बदलावों के बाद 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी।
UPI ट्रांजेक्शन के नियम
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई के तहत होने वाली कुछ लेन-देन में बदलाव करने का फैसला लिया है। 1 फरवरी 2025 से लागू होने वाले इन नए नियमों के तहत विशेष प्रकार के कैरेक्टर वाले यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अब केवल अल्फा-न्यूमेरिक (अक्षर और अंक) ट्रांजेक्शन आईडी ही मान्य होंगे। अगर किसी ट्रांजेक्शन में अन्य प्रकार की आईडी होगी तो वह फेल हो जाएगी।
ATF के दामों में हो सकता है बदलाव
1 फरवरी से एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में बदलाव हो सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को ATF की कीमतों का रिविजन करती हैं। यदि इस बार कीमतें बढ़ती हैं तो इसका सीधा असर हवाई यात्रा करने वालों की जेब पर पड़ेगा।