Budget 2025: बजट में आम आदमी की व‍ित्‍त मंत्री से 5 बड़ी उम्‍मीदें
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना लगातार 8वां बजट पेश करने की तैयारी में हैं। बढ़ती महंगाई और कम होती जीडीपी ग्रोथ के बीच उम्‍मीद है क‍ि सरकार की तरफ से इकोनॉमी को बूस्‍ट देने के लि‍ए इस बार बड़े ऐलान क‍िये जा सकते हैं।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 01 फरवरी 2025
184
0

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना लगातार 8वां बजट पेश करने की तैयारी में हैं। बढ़ती महंगाई और कम होती जीडीपी ग्रोथ के बीच उम्‍मीद है क‍ि सरकार की तरफ से इकोनॉमी को बूस्‍ट देने के लि‍ए इस बार बड़े ऐलान क‍िये जा सकते हैं। उम्‍मीद की जा रही है म‍िड‍िल क्‍लास के हाथ में पैसा बढ़ाने के ल‍िए सरकार इनकम टैक्‍स में राहत देने के अलावा और भी ऐलान कर सकती है। इस बार का बजट धीमी आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने वाला और म‍िड‍िल क्‍लास पर दबाव को कम करने वाला हो सकता है।


महंगाई से राहत


देश के पर‍िवार रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर ज्‍यादा खर्च कर रहे हैं, क्योंकि सब्‍जी, तेल और दूध के दाम बढ़ गए हैं। सब्‍ज‍ियों की कीमत खराब मौसम और लागत की वजह से बढ़ गई है। दूसरी तरफ तेल के दाम सरकार के टैक्स बढ़ाने के बाद बढ़े। दूध के दाम में भी लागत बढ़ने से इजाफा हुआ है। हालांक‍ि, 25 जनवरी को अमूल जैसी सहकारी समितियों ने दूध की कीमत 1 रुपया प्रति लीटर घटाने के फैसले से आम आदमी को थोड़ी राहत म‍िली है। इसके अलावा खाने के तेल पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने से MRP कम करने में मदद म‍िलेगी और FMCG कंपनियों की लागत कम हो सकती है।


सैलरी हाइक की धीमी रफ्तार


नौकरीपेशा और खासकर जूनियर से मिड-लेवल अधिकारियों की तनख्वाह में धीमी बढ़ोत्तरी के कारण पिछले कुछ महीनों में खर्च करने की रफ्तार कम हुई है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है क‍ि सरकार की तरफ से कुछ ऐसा कदम उठाया जा सकता है क‍ि ज‍िससे सैलरी हाइक में इजाफा हो। ब्रिटानिया की दूसरी तिमाही की कमाई के अनुसार शहरों में आधे से ज्‍यादा वर्कफोर्स वाले कर्मचारियों की तनख्वाह पिछले साल के 6.5% के मुकाबले महज 3.4% बढ़ी है। उद्योग संगठन फिक्की और स्टाफिंग कंपनी क्‍वेस कॉर्प की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 और 2023 के बीच, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टरों में सैलरी सालाना महज 0.8% बढ़ी, जबकि FMCG सेक्‍टर में सैलरी में 5.4% का हाइक आया।


इकोनॉम‍िक स्‍लोडाउन


राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय का अनुमान है कि देश की इकोनॉमी 2024-25 में 6.4% की दर से बढ़ेगी, यह कोव‍िड महामारी के कारण हुई गिरावट के बाद सबसे धीमी गति होगी। धीमी वृद्धि का एक कारण वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्‍ट (कैप‍िटल एक्‍सपेंडीचर) पर सरकार का कम खर्च है। आमतौर पर, सरकारी खर्च बढ़ने से सीमेंट, स्टील और कंस्‍ट्रक्‍शन मशीनरी जैसे सामान की मांग बनती है, जिससे कारखानों की यूट‍िलाइजेशन कैप‍िस‍िटी बढ़ती है। जब ल‍िमि‍ट करीब 80% तक पहुंच जाती है तो कंपनियां आमतौर पर विस्तार करती हैं, जिससे मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन में नौकरियां पैदा होती हैं। विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से खर्च बढ़ाया जाना जरूरी है।


टैक्‍स का बोझ कम करने की मांग


म‍िड‍िल क्‍लास के लोगों के लिए ज्‍यादा टैक्स का बोझ चुनौती बना हुआ है। केंद्र सरकार के पास अप्रत्यक्ष करों जैसे जीएसटी में बदलाव करने की सीमित क्षमता है, क्योंकि यह जीएसटी काउंस‍िल की तरफ से तय किया जाता है। म‍िड‍िल क्‍लास की इनकम टैक्स का बोझ कम करने की भी लंबे समय से मांग है, क्योंकि इससे उनके पास खर्च करने के लिए ज्‍यादा पैसे बचेंगे।


नौकर‍ियों के कम मौके


भले ही सरकारी आंकड़ों में औपचारिक क्षेत्र में रोजगार बढ़ने की बात कही गई है। लेकिन देश अभी भी workforce में शामिल होने वालों के लिए पर्याप्त नौकरियां पैदा करने के लिए संघर्ष कर रहा है। सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च बढ़ाने के अलावा, श्रम-प्रधान उद्योगों में प्राइवेट सेक्टर का निवेश जरूरी है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम

National

See all →
Raaj Sharma
दुनिया में बाघों की कुल संख्या का करीब 75% अब भारत में हैं।
भारत ने अद्भुत सफलता हासिल करते हुए अपनी बाघों की संख्या को सिर्फ एक दशक से भी कम समय में दोगुना कर दिया है, अब हमारे देश में लगभग 3,682 बाघ हैं, जो दुनिया में बाघों की कुल संख्या का करीब 75% हैं।
7 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
दिल्ली में 5 बजे तक 57 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, इस सीट पर सबसे कम पड़े वोट
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसमें चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे ज्यादा नार्थ ईस्ट दिल्ली जिले में 63.83 और सबसे कम साउथ ईस्ट दिल्ली जिले में 53.77 वोट पड़े हैं.
9 views • 2 hours ago
Durgesh Vishwakarma
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी किया आंधी-तूफान का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा सलोनी में 44.3 मिमी दर्ज की गई। इसके बाद कसोल में 30 मिमी, करसोग में 24.3 मिमी, भुंतर में 21.4 मिमी, जोगिंद्रनगर में 19 मिमी, बंजार में 18. 2 मिमी, शिमला में 16.2 मिमी और गोहर में 16 मिमी बारिश हुई।
19 views • 4 hours ago
Durgesh Vishwakarma
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी बोले- मां गंगा का आशीर्वाद पाकर शांति और संतोष मिला
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संगम में स्नान करते समय पीएम मोदी को पूरी बांह का केसरिया रंग का कुर्ता और नीले रंग का पायजामा पहने देखा गया।
15 views • 4 hours ago
Sanjay Purohit
भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजा बर्ड फ्लू का टीका
अत्यधिक घातक रोगजनकों की सूची में एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) शामिल है जिसमें म्यूटेशन होने पर कोरोना की तरह व्यक्ति से व्यक्ति को संक्रमित करने की क्षमता है। मनुष्यों में इस वायरस की मृत्यु दर सबसे अधिक है।
23 views • 5 hours ago
Sanjay Purohit
महाकुंभ में डुबकी लगाते ही बदल गया PM मोदी का गेटअप, गले में भगवा शॉल और सिर पर हिमाचली टोपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनालिटी और उनका पहनावा हमेशा ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद PM मोदी का बदला अंदाज दिल छू गया। उनके गले का भगवा शॉल और हिमाचली टोपी को देखकर हर कोई सोच में पड़ गया।
27 views • 5 hours ago
Ramakant Shukla
दिल्ली में 1 बजे तक 33.31% वोटिंग, मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा तो करोलबाग-मॉडल टाउन में सबसे कम वोटर पहुंचे बूथ पर
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए दोपहर 1 बजे तक 33.31% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 39.51% मतदान नार्थ-ईस्ट दिल्ली में हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, LG वीके सक्सेना, विदेश मंत्री एस जयशंकर, मुख्यमंत्री आतिशी और राहुल गांधी वोट डाल चुके हैं। अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता को व्हीलचेयर पर लेकर वोट डालने पहुंचे।
25 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
भारत में कोरोनरी आर्टरी बाईपास के पितामह पद्मश्री डॉ केएम चेरियन का निधन
भारत के प्रसिद्ध हार्ट सर्जन डॉ. के.एम. चेरियन का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 1975 में पहली सफल कोरोनरी धमनी बाईपास सर्जरी की थी और उन्हें कई सम्मान मिले, जिनमें पद्मश्री शामिल है।
19 views • 6 hours ago
Durgesh Vishwakarma
सदन में पीएम मोदी बोले - हम 'हर घर जल' पर फोकस करते हैं, बाकी लोग जकूजी-शॉवर पर
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास की लोक निर्माण विभाग (PWD) की तरफ से तैयार की गई लिस्ट में महंगी फिटिंग और नवीकरण का खुलासा हुआ है।
20 views • 6 hours ago
Richa Gupta
Delhi Elections 2025: केजरीवाल मारेंगे हैट्रिक या BJP की बढ़ेगी सीटें
आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। सबकी निगाहें इसी बात पर टिकी हुई हैं कि क्या केजरीवाल चौथी बार सरकार बना पाएंगे या बीजेपी इतिहास रचेगी और क्या कांग्रेस की वापसी होगी?
77 views • 8 hours ago

Business

See all →
Richa Gupta
एटीएम से अब कैश निकालना हो सकता है महंगा, फीस बढ़ाने की तैयारी में RBI
अगर आप भी हर महीने एटीएम से कैश निकालते हैं या डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल न करके कैश पेमेंट करते हैं तो इस खबर से आपको झटका लग सकता है।
16 views • 5 hours ago
Sanjay Purohit
बजट 2025: भारत की अर्थव्यवस्था को रूपांतरित करने के लिए रोडमैप तैयार
बजट 2025-26 2014 में शुरू हुई यात्रा का हिस्सा है, जो 2047 तक जारी रहेगी। यह स्वतंत्रता के 100 साल और "विकसित भारत" की ओर बढ़ने का अभियान है। यह बजट भारत की अर्थव्यवस्था को रूपांतरित करने के लिए एक रोडमैप प्रस्तुत करता है, जिसमें कृषि, सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम, बुनियादी ढांचा और निर्यात क्षेत्रों में वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए निवेश और सुधारों का संयोजन किया गया है।
25 views • 2025-02-04
Sanjay Purohit
हिंडनबर्ग के संस्थापक एंडरसन अदाणी समूह की रिपोर्ट पर अडिग
मेरिकी अनुसंधान एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नैट एंडरसन ने कहा कि वह अपनी कंपनी का कारोबार किसी कानूनी या अन्य खतरे के कारण नहीं समेट रहे हैं और वह उनके द्वारा जारी की गई सभी रिपोर्ट पर अब भी कायम हैं।
36 views • 2025-02-04
Sanjay Purohit
Shein ऐप की भारत में वापसी, मुकेश अंबानी ने की लॉन्चिंग
भारत में एक समय काफी लोकप्रिय रहा Shein ऐप अब मुकेश अंबानी के रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी में फिर से लॉन्च हो गया है। इस ऐप को 2020 में भारत-चीन सीमा विवाद के चलते बैन कर दिया गया था। Shein ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। ऐप की डेटा सिक्योरिटी पर पूरी तरह से रिलायंस का कंट्रोल होगा।
28 views • 2025-02-04
Sanjay Purohit
RBI: रेपो दर में पांच साल में पहली बार हो सकती है कटौती
आरबीआई पांच साल में पहली बार रेपो दर में कटौती कर सकता है। विश्लेषकों का मानना है कि 7 फरवरी को होने वाली घोषणा में केंद्रीय बैंक इसका फैसला कर सकता है। दो वर्षों से रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह जस की तस है।
32 views • 2025-02-04
Sanjay Purohit
बजट 2025: चीन के सामने भारत कहां स्टैंड करेगा? कैसे बनेगा इलेक्ट्रॉनिक हब?
बजट 2025 में इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर के लिए बड़े ऐलान हुए हैं, खासकर सेमीकंडक्टर बजट में 83% का इजाफा हुआ है। लेकिन चीन का सेमीकंडक्टर बजट भारत से कहीं ज्यादा है। हालांकि, अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। भारत सरकार मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है।
141 views • 2025-02-03
Richa Gupta
टीवी, मोबाइल और कार हुई सस्ती, जानिए बजट में किस पर घटी कस्टम ड्यूटी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कार, मोबाइल और टीवी जैसे कई प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है। वित्त मंत्री ने कैंसर के इलाज में काम आने वाली 36 जीवन रक्षक दवाओं पर बेसिक ड्यूटी घटा दी है।
168 views • 2025-02-01
Richa Gupta
Budget 2025: बजट में आम आदमी की व‍ित्‍त मंत्री से 5 बड़ी उम्‍मीदें
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना लगातार 8वां बजट पेश करने की तैयारी में हैं। बढ़ती महंगाई और कम होती जीडीपी ग्रोथ के बीच उम्‍मीद है क‍ि सरकार की तरफ से इकोनॉमी को बूस्‍ट देने के लि‍ए इस बार बड़े ऐलान क‍िये जा सकते हैं।
184 views • 2025-02-01
Richa Gupta
Share market: बजट से पहले शेयर मार्केट में उछाल, निफ्टी 23,500 के पार
बजट वाले दिन शेयर बाजार खुश नजर आ रहा है। 1 फरवरी को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार आम बजट 2025-26 के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी।
55 views • 2025-02-01
Sanjay Purohit
वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3-6.8 प्रतिशत के बीच रह सकती है वृद्धि दर- आर्थिक सर्वेक्षण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा और राज्यसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पेश किया। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, विकास के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए, वित्त वर्ष 2026 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.3 से 6.8 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है।
43 views • 2025-01-31