सागर जिले के नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी कस्बे के पास बुधवार की सुबह एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस वाहन आमने-सामने टकरा गए, जिसमें 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि ये पुलिसकर्मी बालाघाट जिले में ड्यूटी पूरी कर मुरैना लौट रहे थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंची। हादसा इतना भीषण था कि पुलिस वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक व जवान वाहन के अंदर फंस गए। जेसीबी की मदद से वाहन की क्षतिग्रस्त बॉडी काटकर शवों को बाहर निकाला गया और सभी को बांदरी अस्पताल भेजा गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना सुबह हुई। यह टीम बालाघाट में ड्यूटी पर तैनात मुरैना जिले का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड थी। पुलिस वाहन (MP-03 A-4883) मुरैना लौट रहा था, तभी झिंझनी घाटी के पास सामने से आ रहे कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।
शहीद पुलिसकर्मियों की जानकारी:
- प्रधुमन दीक्षित, निवासी मुरैना
- अमन कौरव, निवासी मुरैना
- परमलाल तोमर (वाहन चालक), निवासी मुरैना
- विनोद शर्मा (डॉग मास्टर), निवासी भिंड