सिंगरौली के धीरौली कोल ब्लॉक में अदानी समूह की ओर से की जा रही अंधाधुंध पेड़ों की कटाई के विरोध में कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है। मामला तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस की 12 सदस्यीय हाई-लेवल टीम सिंगरौली पहुंचेगी। इस टीम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, मीनाक्षी नटराजन, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, हेमंत कटारे, राजेन्द्र कुमार सिंह, हीना कांवरे, विक्रांत भूरिया, ओमकार मरकाम, जयवर्धन सिंह और बाला बच्चन शामिल हैं।
यह टीम सिंगरौली में आदिवासी समुदाय, प्रभावित ग्रामीणों, विस्थापितों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर वास्तविक स्थिति का जायजा लेगी। वहीं दूसरी ओर धीरौली ब्लॉक की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने कड़ी बैरिकेडिंग लगा दी है और किसी को भी जंगल क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। कांग्रेस का कहना है कि यदि उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। कांग्रेस नेता कटाई स्थल, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करेंगे।