डैम में डूबने से चार युवकों की मौत, सरायकेला में नहाने के दौरान हुआ हादसा
झारखंड के सरायकेला जिला स्थित खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकेला गांव में शनिवार को चेक डैम में नहाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में चार युवकों की डूबकर मौत हो गई।


Ramakant Shukla
Created AT: 26 जुलाई 2025
44
0

झारखंड के सरायकेला जिला स्थित खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकेला गांव में शनिवार को चेक डैम में नहाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में चार युवकों की डूबकर मौत हो गई। परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे गांव के छह युवक चेक डैम में नहाने पहुंचे थे। सभी युवक कंक्रीट से बने स्लैब पर खड़े होकर एक साथ पानी में कूदे। कुछ देर बाद दो युवक तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन चार युवक गहरे पानी में डूब गए।
इसके बाद बाहर आए युवकों ने शोर मचाया और ग्रामीणों की मदद से चारों को पानी से बाहर निकाला गया। हालांकि, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम