IAS और IPS अधिकारियों की लव स्टोरी अपने कम ही सुनी होंगी और उनकी शादी भी कम ही देखी होंगी। जहां लोग अपनी शादी में लाखों- करोड़ों रुपये खर्च करदेते हैं, तो इस अफसर जोड़ी ने 2000 रुपये से भी कम में शादी करके मिसाल कायम कर दी थी। तभी तो उनकी शादी का हल्ला पूरे देश में मचा और हर कोई दुल्हनिया की सादगी का कायल हो गया। यहां हम जिस कपल की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि IAS युवराज मरमट और उनकी बीनी IPS मोनिका हैं, जिन्होंने बिना किसी शोर- शराबे के ही एक- दूजे का हाथ थाम लिया।
अब जहां उनकी शादी की सिंपलिसिटी और फिजूलखर्ची से दूरी को लोगों ने पसंद किया, तो साथ ही अफसर बीवी मोनिका का सिंपल ब्राइडल लुक भी पसंद आ गया। जो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और सूट- साड़ी में अपनी सादगी तो दिखाती ही है, लेकिन साथ में वेस्टर्न कपड़ों में भी स्टाइलिश अवतार फ्लॉन्ट कर जाती हैं।
साड़ी में दिखी खूबसूरती
यहां अफसर मोनिका का लाल साड़ी में बेहद सुंदर लुक देखने को मिला। जिसे सुनहरे काम से सजाया गया है, तो साथ में हाफ स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज और गले में दो हार डालकर वह कमाल की लगीं। जिसमें चार चांद लगाने का नाम उनके झुमके और माथे पर लगी बिंदी ने किया।
जींस में दिखा स्टाइल
आईपीएस मोनिका पर हर तरह के कपड़े जचते हैं, लेकिन वह कैजुअल लुक को अच्छे से स्टाइल करके बाजी मारने से पीछे नहीं रहतीं। यहां वह ब्लैक टैंक टॉप के साथ प्रिंटेड शर्ट पहने हुए हैं जिसके बटन को उन्होंने वेस्ट तक ओपन रखा, तो साथ में घुटनों से रिप्ड ब्लू जींस पहन लुक को स्टाइलिश टच दिया।