प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के उडुपी में कई प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। जब पीएम मोदी का रोड शो शुरू हुआ तो हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर खड़े नजर आए। जुलूस का रास्ता भगवा झंडों, झंडियों और बैरिकेड्स से ढका हुआ था। इस दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नए भारत की शक्ति और संकल्प का आह्वान किया।
'लक्षकंठ गीता' सामूहिक जाप प्रोग्राम में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारा सुदर्शन चक्र दुश्मन को तबाह कर देगा। यह मंजर हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा है। उन्होंने कहा, जब पहले आतंकवादी हमले होते थे तो पिछली सरकारें कुछ नहीं करती थी। लेकिन यह नया भारत है किसी के झुका नहीं है और न ही किसी के अपने नागरिकों की रक्षा से कोई समझौता किया है।
श्री कृष्ण के श्लोकों से प्रेरित हैं नीतिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज हमारी 'सबका साथ, सबका विकास', 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' की नीतियां भगवान श्री कृष्ण के इन श्लोकों से प्रेरित हैं। भगवान श्री कृष्ण हमें गरीबों की मदद करने का मंत्र देते हैं और इसी मंत्र की प्रेरणा आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं का आधार बनती है। भगवान श्री कृष्ण हमें महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण का ज्ञान सिखाते हैं और इन्हीं की प्रेरणा से देश नारी शक्ति वंदन अधिनियम का ऐतिहासिक फैसला लेता है।'