


राजनीति के मंच पर जहां तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप आम बात है, वहीं बिहार के अररिया से एक हल्का-फुल्का और मज़ेदार वाकया सामने आया है। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐसा पल आया जिसने माहौल को खुशनुमा बना दिया।
क्या हुआ था प्रेस कॉन्फ्रेंस में?
एक पत्रकार ने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि चिराग पासवान ने बयान दिया है कि तेजस्वी यादव अब राहुल गांधी के पिछलग्गू बन गए हैं। इस पर तेजस्वी ने पहले राजनीतिक जवाब देते हुए कहा- कुछ लोग व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं, लेकिन हम जनता के हनुमान हैं। चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं। वो हमारे बड़े भाई हैं, मैं निश्चित रूप से उन्हें सलाह दूंगा कि जल्द से जल्द शादी कर लें।"
तेजस्वी का यह बयान सुनकर पास में बैठे राहुल गांधी मुस्कराए और तुरंत बोले - ये बात तो मुझ पर भी लागू होती है!" इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। माहौल और हल्का हुआ जब तेजस्वी ने मजाक में कहा - "पापा तो आपसे कब से कह रहे हैं।" जिस पर राहुल गांधी ने मुस्कराते हुए जवाब दिया "नहीं-नहीं, चल रही है इनके फादर के साथ।"
राजनीतिक कटाक्ष + व्यक्तिगत मज़ाक
इस पूरे घटनाक्रम में जहां चिराग पासवान पर राजनीतिक टिप्पणी की गई, वहीं बात को मज़ाकिया मोड़ देकर माहौल को हल्का किया गया। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यह जुगलबंदी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।