


अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं और कैश लेकर नहीं चलते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बहुत ही अच्छा कदम उठाया है. अब अगर आपको कैश की जरुरत बीच ट्रेन में पड़ गई है तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है, आप चलती ट्रेन में ATM से पैसा निकाल सकेंगे.
भारतीय रेलवे ने चलती ट्रेन में ही एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा शुरू की है. इसके लिए सफल ट्रायल किया गया है. यह भारत में पहली बार होगा जब कोई चलती ट्रेन में ATM से पैसा निकाल सकेगा या किसी ट्रेन में एटीएम लगाया गया है. फ़िलहाल यह खास सुविधा पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में शुरू की गई है, जो नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलती है.
अब चलती ट्रेन में भी ATM से निकाल सकेंगे पैसे
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यदि ऑन-बोर्ड एटीएम सेवा को यात्रियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है, तो इसे देश की अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है. इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा—अब उन्हें नकद पैसे निकालने के लिए किसी स्टेशन पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. वे सफर के दौरान ही ट्रेन में एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे।