


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों सहित 28 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में 20 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और मंगलवार से सर्च ऑपरेशन जारी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेज आज बंद रखे गए है। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
रक्षा मंत्री की NSA डोभाल और तीनों सेना प्रमुख के साथ बैठक
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के साथ बैठक करके जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने बुलाई आपात कैबिनेट बैठक
पहलगाम आतंकी हमले पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई। इस बैठक में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों, गृह विभाग, पर्यटन विभाग और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे जम्मू-कश्मीर की शांति और पर्यटन पर सीधा हमला करार दिया। उन्होंने कहा, यह हमला हमारे शांतिपूर्ण प्रयासों को विफल करने की साजिश है। आतंकवाद के इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।