


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को हुए आतंकी हमले की देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कड़ी निंदा की जा रही है। सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पर्यटकों के समूह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस हमले में दो विदेशी पर्यटकों सहित 28 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले के बाद देशभर में लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। घाटी में कई जगहों पर लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है और सख्त कार्रवाई की मांगी की जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि पहलगाम हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है।
अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की भी मांग
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका PIL दाखिल की गई है। इस याचिका में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने और अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की भी मांग की गई है।
जल्दी से जल्दी कश्मीर से निकलना चाहते है पर्यटक
इस आतंकी हमले के बाद कश्मीर में मौजूद पर्यटकों में मन में डर बैठ गया है। सभी लोग जल्दी से जल्दी कश्मीर से निकलना चाहते है। लेकिन भूस्खलन की वजह से कई रास्ते बंद है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।