


उत्तर प्रदेश विधानसभा ने समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायकों — राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय — को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। अब ये तीनों विधायक विधानसभा में असंबद्ध (Unattached) सदस्य के रूप में माने जाएंगे। इसका सीधा मतलब है कि अब ये किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं और सदन में स्वतंत्र (निर्दलीय) तौर पर कार्यवाही में भाग लेंगे।इस फैसले के बाद इन तीनों के मंत्री बनने की राह में जो तकनीकी अड़चन थी, वह भी अब समाप्त हो गई है।
विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव प्रदीप दूबे द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के अनुसार, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिनांक 5 जुलाई, 2025 को पत्र भेजकर सूचित किया था कि तीनों विधायकों — मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह — को पार्टी से सभी पदों से हटाते हुए निष्कासित कर दिया गया है।इसके आधार पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इन विधायकों को 9 जुलाई, 2025 से असंबद्ध विधायक घोषित कर दिया गया है।