बारिश में कीचड़ भरे रास्ते से आदिवासी परिवारों से मिलने पहुंचे मंत्री विजय शाह, बोले – "CM ने मदद के लिए भेजा है"
मंत्री विजय शाह खिवनी अभयारण्य क्षेत्र में झोपड़ी तोड़े जाने के बाद प्रभावित आदिवासी परिवारों से मिलने पहुंचे। बोले– "मुख्यमंत्री ने मदद को भेजा है।"
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 30 जून 2025
87
0
...

मध्यप्रदेश के खिवनी वन अभयारण्य क्षेत्र में हाल ही में आदिवासी परिवारों की झोपड़ियों को हटाए जाने के बाद उपजे विवाद पर राज्य सरकार हरकत में आ गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को मौके पर भेजा। रविवार को मंत्री शाह बारिश और कीचड़ से भरे रास्तों में पैदल चलकर प्रभावित आदिवासी परिवारों से मिलने पहुंचे। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए मंत्री शाह ने कहा, "मुख्यमंत्री ने मुझे विशेष रूप से आपकी पीड़ा सुनने और आपकी मदद के लिए भेजा है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और आपको मुआवज़ा दिलाया जाएगा।"


मंत्री के साथ विधायक आशीष शर्मा और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। रास्ता अत्यंत दुर्गम होने के कारण मंत्री को वापसी में ट्रैक्टर-ट्रॉली की सहायता लेनी पड़ी। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें मंत्री शाह लाठी के सहारे कीचड़ में चलते नज़र आए।


इससे पहले, 23 जून को वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में 50 से अधिक कच्ची झोपड़ियाँ ढहा दी गई थीं, जिससे क्षेत्र में भारी नाराजगी फैल गई थी। विरोध के स्वर उठने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए स्थानीय वन अधिकारी को हटाया और मंत्री शाह को मौके पर भेजा। आदिवासी समुदाय ने मंत्री के दौरे का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि सरकार उन्हें पुनर्वास और मुआवज़े की व्यवस्था शीघ्र उपलब्ध कराएगी।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में तीन महीने का राशन, 70 लाख को मिला लाभ, अब 31 जुलाई तक मिलेगा चावल
छत्तीसगढ़ सरकार ने राशन कार्डधारकों को बड़ी राहत देते हुए तीन महीने के राशन वितरण की समयसीमा बढ़ा दी है। जिन लाभार्थियों ने जून 2025 में राशन नहीं ले पाया था, वे अब 31 जुलाई 2025 तक अपना राशन ले सकेंगे। इस संबंध में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने निर्देश जारी किए हैं।
12 views • 36 minutes ago
Sanjay Purohit
भोपाल नवाब की पुश्तैनी संपत्ति के मामले में ट्रायल कोर्ट फिर करेगा सुनवाई
जबलपुर हाईकोर्ट ने भोपाल नवाब की पुश्तैनी संपत्ति के मामले में ट्रायल कोर्ट के 2000 के आदेश को रद्द कर दिया है। जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए ट्रायल कोर्ट को नए सिरे से सुनवाई करने का निर्देश दिया है।
8 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
आषाढ़ शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर सूर्य, चंद्र और त्रिपुंड से महाकाल का भव्य श्रृंगार
आषाढ़ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का जो भव्य श्रृंगार किया गया, वह केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं बल्कि एक दिव्य अनुभव, एक आध्यात्मिक उर्जा का साक्षात अवतरण था। इस दिन भगवान महाकाल को सूर्य तिलक, चंद्र तिलक और त्रिपुंड भस्म से विशेष अलंकृत किया गया, जिससे उनका स्वरूप तेज, करुणा और तपस्या का एकत्रित प्रतीक बनकर प्रकट हुआ।
7 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
श्रावण मास 2025: ओंकारेश्वर में छह सोमवारों के लिए प्रशासन अलर्ट
ओंकारेश्वर में श्रावण मास के छह सोमवारों को लेकर बैठक गई। जिसमें प्रशासन ने दर्शन, स्वास्थ्य, घाटों की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और विभागीय जिम्मेदारियों को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाई है।
12 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
भोपाल में बनेगा आधुनिक प्रशासनिक पावर जोन, सतपुड़ा-विंध्याचल भवन होंगे री-डेवलप
राजधानी भोपाल में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं केंद्रित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। दिल्ली के सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर अरेरा हिल्स क्षेत्र में एक नया अत्याधुनिक प्रशासनिक परिसर विकसित किया जाएगा। इस परियोजना के तहत झुग्गी बस्तियों का चरणबद्ध तरीके से विस्थापन किया जाएगा और इसके लिए 15 दिन के भीतर विस्तृत शिफ्टिंग प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
12 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
यूथ कांग्रेस चुनाव की सरगर्मी तेज, अध्यक्ष पद के लिए 18 दावेदार
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव के चलते कांग्रेस में सरगर्मी तेज है। सरगर्मी इसलिए भी है क्योंकि इस चुनाव में युवाओं से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता दिख रही है। उनका प्रयास यही है कि उनके लोगों को मौका मिले, वे आगे बढ़ें। नामांकन हो चुका है, मतदान और सदस्यता एक साथ चल रही है।
10 views • 2 hours ago
Sanjay Purohit
3-4-5-6 जुलाई एमपी में ‘तूफानी’ बारिश का अलर्ट, बाढ़ का भी खतरा
तीन-चार दिन तक बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना है। 3 जुलाई को प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 4 से 6 जुलाई के बीच बारिश में और तेजी आ सकती है। इससे प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का भी खतरा है।
55 views • 2 hours ago
Sanjay Purohit
MP के 18 आयुर्वेद कॉलेजों को मिली मान्यता
केंद्रीय आयुष मंत्रालय और नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआइएसएम) ने मप्र के 18 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दे दी। इनमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, इंदौर और बुरहानपुर के 7 शासकीय और 11 निजी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।
44 views • 2 hours ago
Sanjay Purohit
मध्य प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल : ज़िम्मेदारियाँ और चुनौतियाँ
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश में संगठनात्मक रूप से बड़ा कदम उठाते हुए हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह निर्णय आगामी चुनावी रणनीति, संगठन की मजबूती और जमीनी कार्यकर्ताओं के मनोबल को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हेमंत खंडेलवाल न केवल एक अनुभवी राजनेता हैं, बल्कि वे दिवंगत भाजपा नेता विजय कुमार खंडेलवाल के पुत्र हैं और पूर्व सांसद रह चुके हैं।
42 views • 2 hours ago
Ramakant Shukla
बारिश का असर,सब्जियों के बढ़े दाम बिगाड़ रहे रसोई का बजट
मानसून की पहली बारिश ने जहां एक तरफ लोगों को तपती गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी तरफ इसने आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण स्थानीय स्तर पर सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। खेतों में खड़ी फसलें या तो खराब हो गई हैं या कटाई से पहले ही सड़ गई हैं। ऐसे में सब्जियों की सप्लाई अब छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे बाहरी राज्यों से हो रही है, जिससे बाजार में सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं और रसोई का संतुलन बिगड़ता नजर आ रहा है।
52 views • 4 hours ago
...