


विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 20वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 2 में जीत और 2 में हार मिली है। इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में तीसरे और भारत चौथे स्थान पर है।
अगर भारत को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है, तो उसे आज का मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। टीम अपने पिछले दो मैच लगातार हार चुकी है। वहीं इंग्लैंड अगर आज का मैच जीतता है, तो वो सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर लेगा।
वनडे क्रिकेट में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 79 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से इंग्लैंड ने 41 में जीत हासिल की है। भारत को 36 मैचों में जीत मिली, जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 12 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें इंग्लैंड ने 8 और भारत ने 4 मैच जीते हैं। पिछली बार वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार कोई वनडे मैच खेलेंगी।