


भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक जमाया। उन्होंने 175 रनों की पारी खेली और ये उनका टेस्ट में सातवां शतक है। इस पारी के बाद वेस्टइंडीज की महान बल्लेबाज ब्रायन लारा भारत के खेमे में यशस्वी से मिलने पुहंचे और उनसे एक खास अपील कर डाली।
हमारे गेंदबाजों को इतना मत मारो !
यशस्वी दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन शुभमन गिल के साथ हुई गलतफहमी के कारण उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। जायसवाल ने अपनी पारी में 258 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके मारे। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 518 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद लारा भारतीय टीम से मिलने पहुंचे और उन्होंने यशस्वी से बात की। इस दौरान उन्होंने भारतीय बल्लेबाज से कहा, "हमारे गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह मत मारो।" उनके इस बयान से माहौल हल्का हो गया और दोनों हंसने लगे। बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
BCCI ने शेयर किया वीडियो
बीसीसीआई ने इस मुलाकात का वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है, जिसमें लारा और यशस्वी के बीच हंसी‑मजाक का यह पल देखा जा सकता है। यशस्वी जायसवाल की यह पारी सिर्फ स्कोरबोर्ड तक सीमित नहीं रही, बल्कि उनकी परिपक्वता, तकनीक और आत्मविश्वास का भी प्रमाण बनी। ब्रायन लारा जैसे दिग्गज द्वारा उन्हें इस अंदाज में सराहा जाना उनकी बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।