भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर टूर्नामेंट के 52 साल के इतिहास में अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता। भारत की बेटियों के चैंपियन बनने पर देशभर से बधाईयां मिल रही हैं। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत की चैंपियनस बेटियों को जीत की बधाई दी।
पीएम मोदी ने दी भारत की बेटियों को जीत की बधाई
भारत की बेटियों के चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट x पर लिखा ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत और फाइनल में उनका प्रदर्शन शानदार कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीमवर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियनों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।
अमित शाह ने दी भारत की बेटियों को जीत की बधाई
भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया की महिला टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "विश्व विजेता टीम को बधाई। हमारे राष्ट्र के लिए एक गौरवशाली क्षण। हमारे खिलाड़ियों ने बेजोड़ टीम भावना और खेल कौशल के साथ पूरे T20WorldCup में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर राष्ट्र गर्व से फूला हुआ है। शाबाश।