कांग्रेस नेता सुप्रिया का PM Modi पर तंज- 'मणिपुर के लिए आपके पास सिर्फ 36 सेकेंड थे? जिसमें राजस्थान का जिक्र था'
मणिपुर हिंसा की वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुख जताया है। उनकी इस प्रतिक्रिया पर तंज कसते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आपका दर्द या गुस्सा दिखाई नहीं देता है।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 20 जुलाई 2023
7663
0
...
इंफाल: मणिपुर हिंसा की वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) ने दुख जताया है। उनकी इस प्रतिक्रिया पर तंज कसते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आपका दर्द या गुस्सा दिखाई नहीं देता है। हम सिर्फ मणिपुर की उन दो नग्न महिलाओं को देख सकते हैं। आप सत्र शुरू होने से पहले 8 मिनट 25 सेकंड बोले? आपके पास मणिपुर के लिए सिर्फ 36 सेकेंड थे? मणिपुर पर बोलने के बजाय आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर ताने देने लगे? 'हर औरत खुद को नंगा महसूस कर रही है' श्रीनेत ने 3 मिनट 56 सेकेंड का वीडियो ट्विटर ( PM Modi) पर शेयर किया है। उसके पोस्ट में वो कहती हैं, "वायरल वीडियो की घटना 77 दिन पुरानी है और आपको वाकई में अब पता चल रहा है इसके बारे में? सच तो ये है कि इस हैवानियत के आप भी उतने ही ज़िम्मेदार हैं जीतने वीडियो में दिखने वाले दरिंदे हैं। आज इस देश की हर औरत नंगा महसूस कर रही है - लगता है कोई शरीर ही नहीं आत्मा को भी नोच रहा हो। धिक्कार है, लानत है आप पर मोदी जी, दुर्भाग्य है आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं।"

मणिपुर घटना पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने अपनी पहली टिप्पणी में कहा, "यह किसी भी समाज के लिए शर्मनाक घटना है..यह किसने किया और कौन जिम्मेदार है, यह एक अलग मुद्दा है, लेकिन इसने हमारे देश को शर्मसार कर दिया है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कानून व्यवस्था सख्त करने की अपील करता हूं। चाहे वह राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो या मणिपुर हो...महिला के सम्मान का मुद्दा सभी राजनीति से ऊपर है।"

"इसके लिए आपकी सरकार जिम्मेदार है"

पीएम मोदी ने आगे कहा, "मणिपुर का वीडियो देखकर ( PM Modi) मुझे दुख हुआ है।" इस टिप्पणी पर तंज कसते हुए श्रीनेत ने कहा, "आपने कहा कि वीडियो ने 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार किया है, और आपने इसके लिए केवल 36 सेकेंड समर्पित किए? आपने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बारे में भी अपमानजनक बात की। इसके लिए आपकी सरकार जिम्मेदार है। अगर आपने पहले मणिपुर पर बोला होता तो 77 दिन पुराना वीडियो देखकर देश को सुन्न नहीं होना पड़ता।''

"हर महिला को खतरा महसूस हो रहा है"

श्रीनेत ने कहा, "आप कहते हैं कि आपका दिल दर्द ( PM Modi) और गुस्से से भरा हुआ है? आपके पास पुलिस है, आपके पास एजेंसी है। आप मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को बर्खास्त क्यों नहीं कर रहे हैं? यह शर्मनाक है कि वीडियो वायरल होने के बाद पहली गिरफ्तारी हुई है। सच्चाई यह है कि उस वीडियो को देखकर हर महिला को खतरा महसूस हो रहा है।"

'पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा को नजरअंदाज किया'

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी ( PM Modi) ने मणिपुर में जातीय संघर्ष के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है। जयराम रमेश ने कहा, ''हालांकि घटना सामने आने के बाद वो सामने आए और वायरल वीडियो पर टिप्पणी की, लेकिन यह मणिपुर राज्य में बर्बर हिंसा की सैकड़ों घटनाओं का केवल एक उदाहरण है।''
ये भी पढ़ें
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष, कहा - विदेश जाने का वक्त हैं, मणिपुर जाने का नहीं
...

Politics

See all →
Sanjay Purohit
वसुंधरा के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, सियासी हलचल तेज
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। करीब 40 मिनट चली इस मुलाकात में राज्य की विकास परियोजनाएं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया प्रशासनिक गतिविधियों पर चर्चा की गई।
120 views • 2025-07-30
Sanjay Purohit
13 साल बाद मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे को दी जन्मदिन की बधाई
रविवार को राज ठाकरे मातोश्री पहुंचे तो महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में इसकी खूब चर्चा शुरू हो गई। दोनों भाइयों की इस मुलाकात को रिश्तों में जमी बर्फ के तेजी से पिघलने और मनसे और शिवसेना यूबीटी के संभावित गठबंधन से जोड़कर देखा जा रहा है।
61 views • 2025-07-27
Sanjay Purohit
कौन बनेगा भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिवराज या फिर खट्टर?
भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों यानी कुल 36 इकाइयों में भारतीय जनता पार्टी वर्तमान समय में 21 इकाइयों में सत्ता में है। इसका एक प्रत्यक्ष कारण प्रधानमंत्री मोदी को समझा जा सकता है लेकिन अप्रत्यक्ष कारणों में सबसे प्रमुख है जातीय संतुलन की रणनीति, जिसके बल पर बीजेपी लगभग आधे से अधिक भारतीय मानचित्र को भगवा करने में सफल रही है।
116 views • 2025-07-20
Sanjay Purohit
क्या 75 की उम्र में पीएम मोदी राजनीति से संन्यास लेंगे? भाजपा की रिटायरमेंट नीति पर एक नजर
भारतीय राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने न केवल देश के भीतर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारत की नई छवि गढ़ी है। लेकिन हाल ही में एक सवाल राजनीतिक गलियारों और आम जनता के बीच चर्चा में है — क्या नरेंद्र मोदी 75 वर्ष की आयु के बाद प्रधानमंत्री पद छोड़ देंगे?
244 views • 2025-07-12
Sanjay Purohit
बीजेपी को जल्द मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, इस दिग्गज नेता के नाम पर मुहर लगभग तय
BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कयास अब लगभग खत्म होते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से वापसी के बाद संगठनात्मक गतिविधियां तेज हो गई हैं और अब पार्टी जल्द ही अध्यक्ष पद के नाम का ऐलान कर सकती है।
280 views • 2025-07-11
Durgesh Vishwakarma
लॉर्ड्स टेस्ट: केएल राहुल ने संभाली कप्तानी, इंग्लैंड को पहले दिन लगे 4 झटके
टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं।
118 views • 2025-07-11
Sanjay Purohit
बिहार इलेक्शन: वोटर लिस्ट संशोधन पर छिड़ गया है संग्राम! आर-पार के मूड में है विपक्ष
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सियासी घमासान मच गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा 24 जून 2025 को शुरू की गई इस प्रक्रिया ने विपक्षी दलों को आक्रामक रुख अपनाने के लिए मजबूर कर दिया है।
192 views • 2025-07-04
Sanjay Purohit
मध्य प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल : ज़िम्मेदारियाँ और चुनौतियाँ
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश में संगठनात्मक रूप से बड़ा कदम उठाते हुए हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह निर्णय आगामी चुनावी रणनीति, संगठन की मजबूती और जमीनी कार्यकर्ताओं के मनोबल को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हेमंत खंडेलवाल न केवल एक अनुभवी राजनेता हैं, बल्कि वे दिवंगत भाजपा नेता विजय कुमार खंडेलवाल के पुत्र हैं और पूर्व सांसद रह चुके हैं।
178 views • 2025-07-03
Sanjay Purohit
BJP ने हेमंत खंडेलवाल को ही क्यों चुना? समझें 2028-29 चुनावी रणनीति के बड़े इशारे
मध्य प्रदेश भाजपा ने हेमंत खंडेलवाल को अपना नया प्रदेशाध्यक्ष बनाकर साफ कर दिया है कि पार्टी अब संगठन को जमीन से जोड़ने और आने वाले विधानसभा चुनाव 2028 और लोकसभा चुनावों 2029 की तैयारी में अभी से पूरे दमखम के साथ करने में जुट गई है।
284 views • 2025-07-02
Sanjay Purohit
खंडेलवाल के निर्विरोध निर्वाचन के सूत्रधार मोहन! जानिए किस मास्टर स्ट्रोक से CM ने बदले MP की सियासत के समीकरण
प्रदेश भाजपा ने हेमंत खंडेलवाल को अपना नया प्रदेशाध्यक्ष बनाकर साफ कर दिया है कि पार्टी अब संगठन को जमीन से जोड़ने और आने वाले विधानसभा चुनाव 2028 और लोकसभा चुनावों 2029 की तैयारी में अभी से पूरे दमखम के साथ करने में जुट गई है। हेमंत खंडेलवाल को यह जिम्मेदारी क्यों दी गई, इसके पीछे सिर्फ चेहरा बदलना ही एक वजह नहीं, बल्कि राजनीतिक संतुलन और रणनीति का बड़ा खेल है।
131 views • 2025-07-02
...