Rajasthan News: जयपुर-दिल्ली के बीच चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, ट्रेन की तरह तीन बसों को जोड़ा जाएगा, किराया भी होगा कम
दिल्ली के बीच जल्द ही ट्रेन की तरह इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इसमें फ्लाइट जैसी सुविधा होगी और किराया भी कम होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को उदयपुर में ये घोषणा की।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 12 फरवरी 2024
6070
0
...
Jaipur: दिल्ली के बीच जल्द ही ट्रेन की तरह इलेक्ट्रिक (Rajasthan News) बसें चलेंगी। इसमें फ्लाइट जैसी सुविधा होगी और किराया भी कम होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को उदयपुर में ये घोषणा की। उन्होंने यहां डबोक स्थित रूपी रिसॉर्ट मैदान में प्रदेश की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

इलेक्ट्रिक हाईवे के तौर पर बनाया जाएगा

गडकरी ने कहा- वे कुछ समय पहले चेकोस्लोवाकिया के प्राग शहर गए थे। वहां सड़क के ऊपर केबल थी, जिस पर इलेक्ट्रिक बस चल रही थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ा जा रहा है। इसे इलेक्ट्रिक हाईवे के तौर पर बनाया जाएगा। इसके बाद जयपुर-दिल्ली के बीच इलेक्ट्रिक बसें चलाईं जाएगी।

रेलवे ट्रैक की तरह बिछाई जाएगी बिजली केबल

गडकरी ने बताया कि सड़क के ऊपर रेलवे ट्रैक की (Rajasthan News) तरह बिजली की केबल बिछाई जाएगी। इसके बाद कोच की तरह तीन बसों को जोड़कर इस इलेक्ट्रिक बस को चलाया जाएगा। इस बस में प्लेन जैसी सुविधा होगी।​ बिजनेस क्लास जैसी कैटेगरी रहेगी और साथ में चाय-नाश्ता भी मिलेगा। इसका किराया सड़कों पर दौड़ने वाली डीजल बसों की तुलना में 30 प्रतिशत कम रहेगा। खास बात है कि इसकी शुरुआत जल्द ही जयपुर से की जाएगी।अभी एक इलेक्ट्रिक बस दिल्ली से जयपुर के बीच संचालित की जा रही है।

राजस्थान को दी 2500 करोड़ की सौगात

कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने 2500 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात राजस्थान को दी। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि वे पानी में भी प्लेन को उतार चुके हैं। उन्होंने कहा कि उदयपुर में भी काफी झील है। सीएम भजनलाल शर्मा को उदयपुर में रिवर पोर्ट बनाने का सुझाव दिया। इस दौरान उन्होंने जयपुर रिंग रोड का जिक्र करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे जब सीएम थीं और जयपुर का रिंग रोड का काम फंसा हुआ था। तब जयपुर एयरपोर्ट के छोटे से गेस्ट हाउस में चर्चा की, तब सभी ने कहा कि यह काम असंभव है तो मैंने कहा- मैं बोल रहा हूं, यह काम होगा और कर दिया।

क्या बोले सीएम भजनलाल?

सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि उदयपुर शक्ति और भक्ति की भी नगरी है। पर्यटन की दृष्टि से यह क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है और राजस्थान का कश्मीर बोलते हैं। इस क्षेत्र में बहुत काम किया है, जिससे यहां और पर्यटक बढ़ेंगे। राजस्थान में 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आपने जो काम किए हैं, वह ऐतिहासिक है। जो भी हमने मांगा गडकरी ने दिल खोलकर दिया है।

'पिछली सरकार ने राजनीति के सिवाए कुछ नहीं किया'

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि हमने बजट में भी पीडब्ल्यूडी से राजस्थान (Rajasthan News) को बहुत सड़कें दी हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया केवल और केवल राजनीति की है। दीया कुमारी ने गडकरी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप महाराष्ट्र के नहीं राजस्थान के ही है, आपने राजस्थान को बहुत कुछ दिया है।

इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण

- चित्तौड़गढ़-उदयपुर के सिक्स लेन का निर्माण

- ब्यावर-आसींद खंड दो लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण

- आसींद-मांडल खंड का 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण

- ब्यावर-गोमती खंड बाघाना से मादा की बस्सी 4 लेन का निर्माण

- भंवरासिया से मोडी-कुराबड़ सड़क एमडीआर-150 का चौड़ीकरण

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

- गागरिया-मुनाबाव खंड का 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण

- सांचौर शहर में एलिवेटेड राजमार्ग का निर्माण

- साकरोदा-मेनार सड़क का चौड़ाई और सुदृढ़ीकरण का कार्य

- बालूखल से अमलवाडा-अली-मौखमपुरा सड़क का चौड़ाई का कार्य

- घणोली-देलवाड़ा सड़क का चौड़ाई और सुदृढ़ीकरण कार्य

- चेनपुरा फाटक, झिलाई फाटक टोंक, रीको फाटक भरतपुर, हिंडौन फाटक, हरसोली फाटक, डबल फाटक अलवर, सांचौर फाटक पर सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर सात पुलों का निर्माण

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Rajasthan

See all →
Sanjay Purohit
वसुंधरा के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, सियासी हलचल तेज
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। करीब 40 मिनट चली इस मुलाकात में राज्य की विकास परियोजनाएं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया प्रशासनिक गतिविधियों पर चर्चा की गई।
107 views • 2025-07-30
Ramakant Shukla
झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई, जिसके साथ दीवार भी ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
152 views • 2025-07-25
Ramakant Shukla
क्लासरूम में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक गिर गई सरकारी स्कूल की छत, 4 बच्चों की मौत, राजस्थान में बड़ा हादसा
राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है। यहां स्कूल की छत अचानक गिर गई, जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य बच्चे मलबे के नीचे दब गए। हादसे के बाद 17 बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है, जिनमें से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
103 views • 2025-07-25
Sanjay Purohit
AC कोच में अचानक फैली चिंगारी, देखते-देखते भड़क उठी भयानक आग
राजस्थान के अजमेर जिले में जोन्सगंज रेलवे कारखाने में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां ट्रेन के डिब्बों की मरम्मत का काम जारी था कि अचानक एक एसी कोच में वेल्डिंग के दौरान चिंगारी फैल गई और आग लग गई।
151 views • 2025-07-08
Ramakant Shukla
दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत
राजस्थान के जयपुर के दौसा-मनोहरपुर NH पर भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें, भट्काबास गांव के पास एक कैंटर और गाड़ी के बीच भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें 5 की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन की भी मौत हुई है। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
271 views • 2025-06-11
Ramakant Shukla
राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा... बनास नदी में डूबने से जयपुर के 8 युवकों की मौत
राजस्थान के टोंक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बनास नदी में नहाने के दौरान आठ युवकों की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार को हुआ, जब जयपुर से करीब 25 साल की उम्र के 11 लड़कों का एक समूह टोंक घूमने के लिए पहुंचा था.
182 views • 2025-06-10
Ramakant Shukla
राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा में 93.6 परसेंट छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं
843 views • 2025-05-28
Ramakant Shukla
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 22 मई 2025 को कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने तीनों संकाय- विज्ञान, वाणिज्य और कला के परिणाम एक साथ जारी किए हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं।
1146 views • 2025-05-22
Sanjay Purohit
वीरभूमि बीकानेर से आज पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, राष्ट्र रक्षा, चेतावनी और विकास पर होगी बात
ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद पीएम मोदी वीर भूमि से स्पष्ट संदेश देंगे कि भारत अब आतंक का मुंहतोड़ जवाब देने वाला राष्ट्र है। वे 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
2576 views • 2025-05-22
Durgesh Vishwakarma
आज राजस्थान के इन 18 जिलों में होगी बारिश !
राजस्थान में गुरुवार को पूरे दिन आंधी-बारिश का दौर चला। जिलों में सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। वहीं दोपहर बाद जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और दौसा सहित अन्य जिलों में बारिश हुई।
1864 views • 2025-05-09
...