मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने को लेकर संसद में मचा हंगामा, Mallikarjun Kharge बोले- मणिपुर में इंसानियत की हुई मौत
पिछले दो महीने से हिंसा को लेकर मणिपुर चर्चाओं में बना हुआ था। लेकिन एक दिन पहले 19 जुलाई को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए।
Img Banner
profile
TISHA GUPTA
Created AT: 20 जुलाई 2023
6468
0
...
पिछले दो महीने से हिंसा को लेकर मणिपुर चर्चाओं में बना हुआ था। लेकिन एक दिन पहले 19 जुलाई को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए। जिसमें दो महिलाओं को कपड़े उतारकर परेड करवाई गई। इस मामले को लेकर विपक्षी अब मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। तमाम विपक्षी नेताओं ने सरकार से इस घटना पर सवाल पूछे हैं। इस मामले को लेकर राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तुरंत चर्चा की मांग की।

मणिपुर हिंसा पर तत्काल चर्चा की करी मांग

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति से कहा कि आप बाकी सभी मुद्दों को किनारे कर मणिपुर को लेकर चर्चा कराएं। इस पर सभापति ने कहा कि हम सभी मुद्दों को क्रम के मुताबिक लेंगे। इस दौरान विपक्ष के अन्य सांसदों ने भी मणिपुर को लेकर दिए गए स्थगन प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा की मांग की। जिसके बाद पूरे सदन में हंगामा शुरू हो गया। इसी नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन से पहले ट्विटर पर भी मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मणिपुर में इंसानियत मर गई है। मोदी सरकार और बीजेपी ने राज्य के नाजुक सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करके लोकतंत्र और कानून के शासन को भीड़तंत्र में बदल दिया है। नरेंद्र मोदी जी, भारत आपकी चुप्पी को कभी माफ नहीं करेगा। अगर आपकी सरकार में जरा सी भी शर्म बाकी है तो आपको संसद में मणिपुर के बारे में बोलना चाहिए। साथ ही केंद्र और राज्य दोनों में अपनी दोहरी नाकामी के लिए दूसरों को दोष दिए बिना, देश को बताना चाहिए कि क्या हुआ। आपने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी छोड़ दी है। संकट की इस घड़ी में हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं।”

Read More: पेपर लीक पर विधानसभा में बीजेपी का हंगामा, राजेंद्र राठौड़ ने कहा- मेरी नहीं कम से कम पायलट साहब की तो सुनो..

ये भी पढ़ें
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की राजनीति पर दिग्विजय सिंह ने ये क्या कह दिया
...

Politics

See all →
Sanjay Purohit
वसुंधरा के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, सियासी हलचल तेज
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। करीब 40 मिनट चली इस मुलाकात में राज्य की विकास परियोजनाएं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया प्रशासनिक गतिविधियों पर चर्चा की गई।
122 views • 2025-07-30
Sanjay Purohit
13 साल बाद मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे को दी जन्मदिन की बधाई
रविवार को राज ठाकरे मातोश्री पहुंचे तो महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में इसकी खूब चर्चा शुरू हो गई। दोनों भाइयों की इस मुलाकात को रिश्तों में जमी बर्फ के तेजी से पिघलने और मनसे और शिवसेना यूबीटी के संभावित गठबंधन से जोड़कर देखा जा रहा है।
64 views • 2025-07-27
Sanjay Purohit
कौन बनेगा भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिवराज या फिर खट्टर?
भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों यानी कुल 36 इकाइयों में भारतीय जनता पार्टी वर्तमान समय में 21 इकाइयों में सत्ता में है। इसका एक प्रत्यक्ष कारण प्रधानमंत्री मोदी को समझा जा सकता है लेकिन अप्रत्यक्ष कारणों में सबसे प्रमुख है जातीय संतुलन की रणनीति, जिसके बल पर बीजेपी लगभग आधे से अधिक भारतीय मानचित्र को भगवा करने में सफल रही है।
119 views • 2025-07-20
Sanjay Purohit
क्या 75 की उम्र में पीएम मोदी राजनीति से संन्यास लेंगे? भाजपा की रिटायरमेंट नीति पर एक नजर
भारतीय राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने न केवल देश के भीतर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारत की नई छवि गढ़ी है। लेकिन हाल ही में एक सवाल राजनीतिक गलियारों और आम जनता के बीच चर्चा में है — क्या नरेंद्र मोदी 75 वर्ष की आयु के बाद प्रधानमंत्री पद छोड़ देंगे?
250 views • 2025-07-12
Sanjay Purohit
बीजेपी को जल्द मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, इस दिग्गज नेता के नाम पर मुहर लगभग तय
BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कयास अब लगभग खत्म होते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से वापसी के बाद संगठनात्मक गतिविधियां तेज हो गई हैं और अब पार्टी जल्द ही अध्यक्ष पद के नाम का ऐलान कर सकती है।
283 views • 2025-07-11
Durgesh Vishwakarma
लॉर्ड्स टेस्ट: केएल राहुल ने संभाली कप्तानी, इंग्लैंड को पहले दिन लगे 4 झटके
टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं।
121 views • 2025-07-11
Sanjay Purohit
बिहार इलेक्शन: वोटर लिस्ट संशोधन पर छिड़ गया है संग्राम! आर-पार के मूड में है विपक्ष
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सियासी घमासान मच गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा 24 जून 2025 को शुरू की गई इस प्रक्रिया ने विपक्षी दलों को आक्रामक रुख अपनाने के लिए मजबूर कर दिया है।
197 views • 2025-07-04
Sanjay Purohit
मध्य प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल : ज़िम्मेदारियाँ और चुनौतियाँ
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश में संगठनात्मक रूप से बड़ा कदम उठाते हुए हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह निर्णय आगामी चुनावी रणनीति, संगठन की मजबूती और जमीनी कार्यकर्ताओं के मनोबल को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हेमंत खंडेलवाल न केवल एक अनुभवी राजनेता हैं, बल्कि वे दिवंगत भाजपा नेता विजय कुमार खंडेलवाल के पुत्र हैं और पूर्व सांसद रह चुके हैं।
185 views • 2025-07-03
Sanjay Purohit
BJP ने हेमंत खंडेलवाल को ही क्यों चुना? समझें 2028-29 चुनावी रणनीति के बड़े इशारे
मध्य प्रदेश भाजपा ने हेमंत खंडेलवाल को अपना नया प्रदेशाध्यक्ष बनाकर साफ कर दिया है कि पार्टी अब संगठन को जमीन से जोड़ने और आने वाले विधानसभा चुनाव 2028 और लोकसभा चुनावों 2029 की तैयारी में अभी से पूरे दमखम के साथ करने में जुट गई है।
287 views • 2025-07-02
Sanjay Purohit
खंडेलवाल के निर्विरोध निर्वाचन के सूत्रधार मोहन! जानिए किस मास्टर स्ट्रोक से CM ने बदले MP की सियासत के समीकरण
प्रदेश भाजपा ने हेमंत खंडेलवाल को अपना नया प्रदेशाध्यक्ष बनाकर साफ कर दिया है कि पार्टी अब संगठन को जमीन से जोड़ने और आने वाले विधानसभा चुनाव 2028 और लोकसभा चुनावों 2029 की तैयारी में अभी से पूरे दमखम के साथ करने में जुट गई है। हेमंत खंडेलवाल को यह जिम्मेदारी क्यों दी गई, इसके पीछे सिर्फ चेहरा बदलना ही एक वजह नहीं, बल्कि राजनीतिक संतुलन और रणनीति का बड़ा खेल है।
134 views • 2025-07-02
...