छत्तीसगढ़ में महिला ने 5 किलो के बच्चे को दिया जन्म, अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ हैरान
बीजापुर के मातृ अस्पताल में एक महिला ने 5 किलो 100 ग्राम वजन के बच्चे को जन्म दिया, जिससे अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ हैरान हैं।
Ramakant Shukla
Created AT: 29 दिसंबर 2024
7256
0
बीजापुर के मातृ अस्पताल में एक महिला ने 5 किलो 100 ग्राम वजन के बच्चे को जन्म दिया, जिससे अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ हैरान हैं।
क्योंकि सामान्यत: नवजात बच्चों का वजन 2.5 से 3.5 किलोग्राम के बीच होता है।
डिलीवरी के दौरान बच्चे और मां दोनों को हो सकता था खतरा
यह महिला, मंगली कुजूर, बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के अम्बिकापारा की निवासी हैं। डॉक्टर्स के अनुसार, डिलीवरी के दौरान शोल्डर डिस्टोसिया की स्थिति बन सकती थी, यानी बच्चे का कंधा जन्म के समय फंस सकता था, जिससे बच्चे और मां दोनों को खतरा हो सकता था।बच्चे का वजन अधिक होने के कारण प्रसव में समय लगा
गौरतलब है कि मंगली कुजूर और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। डॉक्टर्स के अनुसार, बच्चे का वजन अधिक होने के कारण प्रसव में समय लगा, लेकिन मां और बच्चे दोनों की सेहत में कोई समस्या नहीं आई।ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम