महाकुंभ मेले में जाकर अचानक लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बनी मोनालिसा अपनी अपकमिंग फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। वे अचानक चमकी किस्मत के लिए अपने फैंस और महाकुंभ के साधु-संतों को भी धन्यवाद दिया है। इसके लिए कत्थई आंखों वाली मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने फैंस और शुभचिंतकों से आशीर्वाद मांगा है।
क्या बोलीं मोनालिसा?
एमपी के खरगोन जिले के महेश्वर में रहने वाली मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। इसमें वे अपने सेलेब्रिटी बनने के लिए अपने फैंस और साधु-संतों को आशीर्वाद मांगते हुए कह रही हैं कि एक माला बेचने वाली को आपने इतना प्यार और सम्मान दिया उसके लिए आप सभी का धन्यवाद। बोलीं मुझे ऐसे ही आपके आशीर्वाद की जरूरत है।
एक्टिंग के लिए कितनी ली फीस, अब किया खुलासा
मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए साइन किया है। जिसके बाद चर्चा थी कि सनोज मिश्रा ने उन्हें एडवांस एक लाख रुपए दिए हैं और फिल्म में एक्टिंग के लिए 21 लाख फीस मिलेगी। लेकिन अब इस मामले पर मोनालिसा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने फैंस को बताया कि ये सभी अफवाह हैं। मैंने फिलहाल कोई फीस या एडवांस फीस नहीं ली है।
द डायरी ऑफ मणिपुर
फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि, मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग मिलने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म के सीन मणिपुर, असम और नागालैंड में शूट किए जाएंगे। सनोज मिश्रा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग इसी महीने फरवरी में शुरू हो सकती है। वहीं अक्टूबर या नवंबर में रिलीज भी की जा सकती है।
मोनालिसा को विज्ञापन का भी ऑफर
डायरेक्टर सनोज ने मोनालिसा को मिलने विज्ञापन का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि, मोनालिसा को एक हेयर ऑयल कंपनी से विज्ञापन का ऑफर आया था। अब हाल ही में मुंबई की एक कॉस्मेटिक कंपनी ने भी उन्हें अप्रोच किया है। मैंने मोनालिसा को कई विज्ञापन देने का वायदा भी किया है लेकिन, फिलहाल उनकी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ पर ही पूरा फोकस करने की बात हुई है।