![Img Banner](https://img.ind24.tv/news/thumbnail/576/88b93dc7-972b-4cce-8fa6-3436e334b837.jpg)
'द कपिल शर्मा शो' की फेमस जज अर्चना पूरन सिंह इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं। खबर है कि फिल्म की शूटिंग करते समय उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक्ट्रेस का हाथ फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें चेहरे पर भी काफी चोट लगी है।
अर्चना पुरन सिंह ने बॉलीवुड फिल्मों में साइड रोल निभाकर लोगों केदिल में एक अलग जगह बनाई है। हालांकि पिछले कई सालों से अर्चना पूरन सिंह एक्टिंग से दूर हैं। वह बहुत ही कम फिल्मों में नजर आती हैं। हालांकि वह कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा के लॉफिंग शो से जुड़ी हुई हैं। 'द कपिल शर्मा शो' में जज के रूप में जोर जोर से हसंने के लिए अर्चना पूरन सिंह को करोड़ों रुपए मिलते हैं।
अर्चना पूरन सिंह की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्चना पूरन सिंह को 'द ग्रेट इंडियन कपिलशो' में एक एपिसोड के लिए 8 लाख रुपये की फीस मिलती है। वह शो के एक सीजनमें 8 करोड़ रुपये कमा लेती हैं। इसके अलावा फिल्म, कॉमेडी शोज और सोशलमीडिया से भी वह मोटी कमाई करती हैं। वहीं एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह करीब 235 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। वह एक लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीना पसंद करती हैं। उनका मुंबई के मड आइलैंड में एक आलीशान विला है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये के आसपास है।