बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से पहचानें जाने वाले अक्षय कुमार इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। आपको बता दें कि, इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहारिया भी नजर आए हैं। वीर ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
देशभक्ति की भवान से भरी हुई ये फिल्म
अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देशभक्ति की भवान से भरी हुई ये फिल्म गत 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वहीं इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म 'स्काई फोर्स' ने अपनी ओपनिंग काफी शानदार की थी। मूवी ने दूसरे दिन भी अच्छा बिजनेस किया था।
गणतंत्र दिवस की छुट्टी का मिला फायदा
वहीं तीसरे दिन फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फायदा मिला और इसकी कमाई में उछाल आया। वीर पहारिया और सारा अली खान की जबरदस्त एक्टिंग की बदौलत 'स्काई फोर्स' मूवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
4 दिनों में 'स्काई फोर्स' की कुल कमाई
ऐसे में मेकर्स के अनुसार फिल्म ने 4 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 79.45 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। स्काई फोर्स की कमाई में मंडे यानी 27 जनवरी 2025 को गिरावट दर्ज की गई है लेकिन फिर भी इसने अच्छा कलेक्शन किया है।
फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपए
रिलीज के चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई करीब 80 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुकी है। ऐसे में ये फिल्म जल्द ही100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है। फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपए है। हालांकि फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस देखते हुए लग रहा है कि ये अपनी लागत वसूल कर लेगी।