भ्रष्टाचार मामले में पाक के पूर्व पीएम इमरान खान को हुई 14 साल की जेल
पाकिस्तान की एक अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को दोषी ठहराया है। अदालत ने इमरान खान को 14 साल की जेल की सजा सुनाई है जबकि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सात साल की सजा दी गई है।
Sanjay Purohit
Created AT: 17 जनवरी 2025
6605
0
पाकिस्तान की एक अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को दोषी ठहराया है। अदालत ने इमरान खान को 14 साल की जेल की सजा सुनाई है जबकि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सात साल की सजा दी गई है।
इसके साथ ही इमरान खान पर 10 लाख रुपये और उनकी पत्नी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अगर यह जुर्माना नहीं भरा गया तो इमरान खान को 6 महीने और बुशरा बीबी को 3 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
क्या है मामला?
यह फैसला अल-कादिर ट्रस्ट में 190 मिलियन पाउंड के गबन के मामले में सुनाया गया है। यह मामला भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा दर्ज किया गया था।ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम