अमेरिका से एक बार फिर से प्लेन हादसे की खबर आई है. ह्यूस्टन से न्यूयॉर्क जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट को रविवार को खाली कराया गया, क्योंकि उड़ान भरने से कुछ वक्त पहले ही इसके इंजन में आग लग गई थी. स्थानीय समयानुसार, फ्लाइट 1382 सुबह 8.30 बजे जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट से लागार्डिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली थी, चालक दल को इंजन के बारे में संकेत मिला और रनवे पर ही टेकऑफ़ रोक दिया गया. एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए हादसे की जानकारी दी है. फेडरल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि इंजन में कोई दिक्कत हुई थी, जिस वजह से टेकऑफ़ रद्द कर दिया गया. पैसेंजर्स को रनवे पर ही उतार दिया गया और उन्हें बस से टर्मिनल तक ले जाया गया.
प्लेन में थे सौ से ज्यादा पैसेंजर्स
सभी 104 पैसेंजर्स स्लाइड और सीढ़ियों का उपयोग करके विमान से सुरक्षित रूप से रनवे पर उतर गए और उन्हें बस से टर्मिनल ले जाया गया तथा किसी के घायल होने की खबर नहीं है.