चीन का डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार, अमेरिकी प्रोडक्ट पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ का किया ऐलान
चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 10 से 15 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह कदम अमेरिकी की ओर से चीनी उत्पादों पर लगाए गए नए शुल्कों के जवाब में लिया गया है। चीन के वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि उपाय व्यापार को प्रभावित करेंगे।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 04 फरवरी 2025
32
0

बीजिंग, चीन ने अमेरिका पर नए टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। ये टैरिफ 10 फरवरी से अमेरिकी उत्पादों पर लागू हो जाएंगे। चीन ने ये कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से उसके उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ के जवाब में उठाया है। अमेरिका ने चीन के उत्पादों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। चीन ने भी इसके जवाब में अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ा दिया है। चीनी वित्त मंत्रालय ने अमेरिकी उत्पादों पर 10 से 15 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले की जानकारी दी है।

बीजिंग के टैरिफ लगाए जाने से चीन में अमेरिका से आने वाले बड़ी कारों, पिक ट्रक, एलएनजी, कच्चा तेल और खेती-बाड़ी की मशीनों के आयात पर असर पड़ेगा। चीन ने कोयले और प्राकृतिक गैस पर 15 प्रतिशत और पेट्रोलियम, कृषि उपकरण, उच्च उत्सर्जन वाले वाहनों और पिकअप ट्रकों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। चीन ने कुछ प्रमुख खनिजों के निर्यात पर नियंत्रण लगाया है। साथ ही गूगल और कुछ अमेरिकी कंपनियों की जांच शुरू कर दी है।

चीन-यूएस ट्रेड वॉर की ओर अग्रसर

अमेरिका और चीन के एक-दूसरे पर टैरिफ लगाने से दोनों मुल्कों में व्यापार के स्तर पर तनाव बढ़ गया है। इससे आने वाले दिनों में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर तेज होने की भी संभावना है। ये तनाव डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद शुरू हुआ है। ट्रेप ने कई देशों पर टैरिफ लगाए हैं। इन देशों में चीन भी शामिल है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम

International

See all →
Sanjay Purohit
चीन में शादियों में ऐतहासिक गिरावट, लव एजुकेशन के बावजूद चीनी युवा सिंगल
चीन में पिछले साल विवाह का आंकड़ा फिर तेजी से नीचे गया है। बीते साल शादी के आंकड़े पांचवें हिस्से तक गिरे हैं, यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। परिवार के पोषण और बच्चों को पालने में ज्यादा खर्च के चलते लोग शादी करने से बच रहे है।
15 views • 3 hours ago
Sanjay Purohit
यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए क्या ट्रंप और पुतिन में हुई बातचीत? क्रेमलिन से आया हैरान करने वाला जवाब
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया है कि उन्होंने यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से बात की है। वहीं, जब इस बातचीत को लेकर रूस में सवाल पूछा गया तो क्रेमलिन के प्रवक्ता ने हैरान करने वाला जवाब दिया।
80 views • 11 hours ago
Sanjay Purohit
फिलिस्तीनियों को मातृभूमि से हटाने की ताकत किसी में नहीं- ट्रंप के गाजा प्लान पर भड़के 'खलीफा' एर्दोगन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते सप्ताह नेतन्याहू के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गाजा से फिलिस्तीनियों को हटाने का प्रस्ताव दिया था। इसके साथ ही उन्होंने गाजा के विकास के लिए अमेरिका को पट्टी का नियंत्रण सौंपे जाने की बात भी कही थी। इस पर तुर्की के राष्ट्रपति भड़क गए हैं।
15 views • 11 hours ago
Ramakant Shukla
मैक्सिको में बड़ा हादसा,ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 41 लोग जिंदा जले
दक्षिणी मैक्सिको में एक सड़क हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई. मैक्सिको के टबैस्को राज्य की सरकार ने एक बयान में कहा कि बस में 48 यात्री सवार थे, जिसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई. बस कैनकन से टबैस्को आ रही थी. इस हादसे में बस में सवार 38 यात्रियों और दो ड्राइवरों की मौत हो गई. साथ ही ट्रक के ड्राइवर की भी मौत हो गई. टक्कर के बाद बस आग की लपटों में घिर गई और पूरी तरह से जल गई. आग बुझने के बाद सिर्फ बस फ्रेम के अवशेष बचे थे. टबैस्को के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 38 शव बरामद किए गए हैं.
119 views • 2025-02-09
Sanjay Purohit
पाकिस्तान 1971 की हार का बदला लेना चाहता है, बांग्लादेश में ISI के गेम प्लान का खुलासा
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के राज में इस्लामिक कट्टरपंथियों का असर तेजी से बढ़ रहा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई बांग्लादेश में सक्रिय हो गई है और अपने प्रॉक्सी को काम में लगा दिया है। बांग्लादेश की पूर्व सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग के नेता ने आईएसआई पर बड़ा खुलासा किया है।
25 views • 2025-02-09
Sanjay Purohit
अमेरिका, चीन और जर्मनी के बाद यह काम करने वाला भारत बना चौथा देश, जल्द ही एक पायदान होंगे ऊपर
चीन, अमेरिका और जर्मनी के बाद भारत 100 गीगावाट का मील का पत्थर पार करने वाला चौथा सबसे बड़ा देश है। हालांकि, हम जर्मनी से थोड़े अंतर से पीछे हैं, लेकिन हम जल्द ही दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा सोलर मार्केट बन जाएंगे।
23 views • 2025-02-09
Sanjay Purohit
बांग्लादेश: एक्ट्रेस मेहर और सबा रिहा, पूछताछ के बाद छोड़ा गया
दोनों एक्ट्रेस को राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोपों में हिरासत में लिया गया था. डीएमपी के डिप्टी कमिश्नर ने बांग्लादेशी मीडिया से बताया कि पूछताछ के बाद कल दोपहर दोनों को रिहा कर उनके परिवारों को सौंप दिया गया है.
29 views • 2025-02-09
Sanjay Purohit
अमेरिका :पहली बार इन्सान में मिला कैंप हिल वायरस, निपाह जैसा खतरनाक
हेनिपावायरस में अत्यधिक खतरनाक निपाह वायरस शामिल है, जिसने दक्षिण-पूर्व एशिया में घातक प्रकोप पैदा किया है। जबकि कैंप हिल वायरस मनुष्यों में कभी दर्ज नहीं किया गया है। लेकिन एक नए इंसानी भौगोलिक क्षेत्र में इसकी उपस्थिति एक बड़े खतरे की चेतावनी है। यह सांस लेने में दिक्कत, मस्तिष्क की सूजन, दौरे और कोमा का कारण बन सकता है।
144 views • 2025-02-09
Sanjay Purohit
चीनी मिसाइलों के खिलाफ अमेरिका उतारेगा F-35 लड़ाकू विमान
इंडो-पैसिफिक में चीन लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है। थिंक टैंक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि युद्ध की स्थिति में चीन, अमेरिका के 90 प्रतिशत फाइटर जेट्स को जमीन पर ही बेअसर कर सकता है। अमेरिकी सांसदों ने भी पिछले साल यूएस एयरफोर्स की इंडो-पैसिफिक में क्षमता को लेकर चेतावनी जारी की थी।
22 views • 2025-02-08
Sanjay Purohit
मेडीकल जगत में भारत की बड़ी उपलब्धि- टाइफाइड खात्मे के लिए बनाया दुनिया का पहला संपूर्ण टीका
भारत ने टाइफाइड के खिलाफ दुनिया का पहला संपूर्ण टीका विकसित कर लिया है, जो इस बीमारी के दोनों प्रकारों साल्मोनेला टायफी और पैराटायफी-ए से सुरक्षा प्रदान करेगा। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की घोषणा की है।
200 views • 2025-02-08