Bhopal: मध्य प्रदेश सरकार की विकास यात्रा (Vikas Yatra 2023) उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो पात्र होते हुए भी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे। पांच दिन की यात्रा के दौरान एक लाख 72 हजार 286 आवेदन आए, जिनमें एक लाख 33 हजार 674 व्यक्तियों के प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें मकान, फसल बीमा, पीएम-सीएम सम्मान निधि, जाति प्रमाण पत्र, भू अभिलेख शुद्धीकरण, आयुष्मान-आधार कार्ड शिविर, स्वामित्व योजना, रोजगार के लिए ऋण दिए जाने सहित अन्य प्रकरण शामिल हैं। जहां लोगों की समस्या दूर करते हुए मांग पूरी की जा रही है, वहीं ऐरा प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया जा रहा है, तो यात्रा में नवाचार भी किए जा रहे हैं।
भिंड से हुई थी शुरूआत
ग्राम नवरत्न सम्मान और इको या आनंद उपवन सह पर्यटन केंद्र विकसित करने की पहल की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पांच फरवरी से विकास यात्रा (Vikas Yatra 2023) शुरू की है। मुख्यमंत्री ने भिंड से यात्रा का शुभारंभ किया। 25 फरवरी तक सभी 230 विधानसभा क्षेत्र में इतनी ही यात्रा निकाली जानी है। शुरू के पांच दिनों में ही इनमें से 221 विधानसभा क्षेत्रों के 14849 गांव-वार्ड में यात्रा पहुंच चुकी है। जिले के प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में निकाली जा रही इस यात्रा में क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिला-जनपद अध्यक्ष एवं सदस्य, निकाय के अध्यक्ष एवं पार्षदों के साथ सभी विभागों के मैदानी अधिकारी गांव-वार्ड में पहुंचकर लोगों की समस्या और मांग सुन रहे हैं। मौके पर ही आवेदन लेकर निराकरण भी कर रहे हैं।
ग्रामरत्न सम्मान की पहल
बादशाह अकबर के नौ रत्नों में एक बीरबल की जन्मस्थली सीधी जिले के प्रत्येक गांव में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नौ ग्रामीणों को चिह्नित कर ग्राम रत्न सम्मान की पहल की गई। ऐसे ही ऐरा प्रथा को खत्म करने के लिए ग्राम समदा में सौ एकड़ में गौ अभयारण्य बनाया जा रहा है। इसमें चार गोशाला, दो तालाब और बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा। मोटे अनाज के बीज संग्रहित करने के लिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं। एनीमिया मुक्त, नशामुक्त अभियान, डग पौंड स्थापना आदि काम किए गए।