Farmer Protest: हनुमानगढ़ जिले के पास अंतरराज्यीय बॉर्डर इलाकों पर बढ़ाई गई नाकाबंदी, इंटरनेट बंद, अलर्ट मोड पर प्रशासन
विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को किसानों के दिल्ली कूच करने के मामले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। हनुमानगढ़ जिले के पास अंतरराज्यीय बॉर्डर इलाकों पर नाकाबंदी बढ़ाई गई है।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 13 फरवरी 2024
6754
0
...
Jaipur: विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को किसानों (Farmer Protest) के दिल्ली कूच करने के मामले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। हनुमानगढ़ जिले के पास अंतरराज्यीय बॉर्डर इलाकों पर नाकाबंदी बढ़ाई गई है। संगरिया, फेफाना, भादरा, भिरानी, नोहर, टिब्बी सीमा से लगे पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई है और 6 जगह वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी है। जिले में धारा 144 रविवार को ही लागू कर दी गई थी। वहीं, मंगलवार से जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। किसान 11 बजे हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।

इन रास्तों पर बंद रहेगा आवागमन

जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के 6 ऐसे रास्ते हैं, जिनसे हरियाणा-पंजाब होते हुए किसान दिल्ली को कूच कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन ने मालरामपुरा, रतनपुरा, मसीतावाली हेड, हिसार चौराहा भादरा, कोलहा टोल, कैंची चौराहा के रास्तों को पूर्णतया बंद कर दिया गया है। इन रास्तों पर आवगमन पूर्णतया बंद रहेगा। जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस मुख्यालय और रेंज स्तर से जिले को अतिरिक्त पुलिस जाब्ता दिया गया है। आईजी बीकानेर ओमप्रकाश ने बताया कि पीएचक्यू और रेंज स्तर से हैं हनुमानगढ़ जिले को 4 कंपनी RAC और एक कंपनी सिविल फोर्स की दी गई है।

अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन

पुलिस मुख्यालय की तरफ से जिले में कानून व्यवस्था और किसानों के आंदोलन को देखते हुए IPS स्तर के 2 अधिकारी सहित 4 एएसपी और 8 डिप्टी अतिरिक्त तैनात किए गए हैं। हनुमानगढ़ के तत्कालीन एसपी सुधीर चौधरी और आईपीएस हनुमान मीणा को हनुमानगढ़ भेजा गया है। वहीं, श्रीगंगानगर में एक अतिरिक्त आईपीएस राजेश मीणा को लगाया गया है। जिले में किसानों के दिल्ली कूच को लेकर किसी प्रकार की कोई हड़बड़ न हो उसके लिए इन अधिकारियों को तैनात किया गया है।

आज भी बसों की अंतरराज्यीय सेवा रहेगी बंद

संयुक्त किसान मोर्चा के विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के चलते राजस्थान के पंजाब और हरियाणा बॉर्डर सील किए गए हैं। जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि पंजाब , हरियाणा मार्ग पर सार्वजनिक परिवहन सेवा (रोडवेज), लोक परिवहन और अन्य बसों का संचालन 12 और 13 फरवरी को बंद है। रोडवेज डिपो मैनेजर राकेश राय ने कहा कि इसके अतिरिक्त परेशानी से बचने के लिए आमजन से अपील की जाती है कि अपनी यात्रा आवश्यक नहीं होने पर स्थिति सामान्य होने तक स्थगित रखे।

भारी वाहनों के लिए अलग से बनाया गया रूट मैप

हनुमानगढ़ पुलिस ने बताया था कि बीकानेर से भारतमाला (Farmer Protest) पर हरियाणा जाने वाले भारी वाहन पल्लू, भानीपुरा, सरदारशहर होते हुए चूरू से हरियाणा जा सकेंगे। बीकानेर से भारतमाला पर हिसार की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन पल्लू, न्योलखी, नोहर और भादरा होते हुए हिसार जा सकेंगे। हनुमानगढ़ से संगरिया की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। श्रीगंगानगर से आने वाले भारी वाहन कैचियां चैक पोस्ट से वाया सूरतगढ़, अर्जुनसर होकर पल्लू से आगे जाएंगे।

जिले भर में यहां भी लगाए गए हैं नाके

हनुमानगढ़ जिले भर के हरियाणा-पंजाब बॉर्डर इलाकों में पुलिस ने अपनी मौजूदगी को बढ़ा दिया है। वहीं, बॉर्डर इलाकों पर नाकाबंदी और मार्ग अवरुद्ध भी किए गए हैं। संगरिया क्षेत्र में रतनपुरा से हरियाणा को जोड़ने वाला रास्ता पूर्णतया बंद कर दिया गया है। इसके अलावा हरिपुरा, मालरामपुरा, ढाबा और केश्वनानंद कॉलेज उक्त स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। वहीं, भारतमाला रोड़ पर भी तीन नाके लगाए गए हैं। तलवाड़ा और टिब्बी क्षेत्र में भी कई स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। वहीं बणी, सहारणी, सुरेवाला और IGNP नहर के पास भी पुलिस ने नाके लगाए हैं। मसीतावाली हैड के शिव मंदिर तिराहा पूर्णतया बंद किया गया है। वहीं, रामपुरा उर्फ रामसरा के पास भी पूर्णतया बंद किया गया है। फेफाना थानाक्षेत्र में मलवानी, जनानिया और रत्नपुरा के पास नाके लगाए गए हैं। भादरा और भिरानी थानाक्षेत्र में भी पुलिस ने कड़े बंदोबस्त कर रखे हैं। जानकारी के अनुसार गांधी बड़ी, छानी बड़ी, आदमपुर रोड़, बरवाला सहित थानाक्षेत्र के अनेक रास्तों पर पुलिस ने नाके लगाए हुए हैं।

बीकानेर रेंज आईजी ने डाला सूरतगढ़ में डेरा

बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ (Farmer Protest) में डेरा डाला हुआ है। आईजी ओमप्रकाश अनूपगढ़, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में रात्रि से रेंडमली पुलिस नाकाबंदी भी चैक कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ को इसलिए चुना गया क्योंकि यहां से श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दोनों जिले नजदीक पड़ते हैं। वहीं, आईजी ओमप्रकाश आज दिनभर में तीनों जिलों का निरक्षण करते हुए स्थिति को लेकर बैठक भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Rajasthan

See all →
Ramakant Shukla
सवाई मानसिंह अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 6 मरीजों की मौत
जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ICU वार्ड में सोमवार रात भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 6 गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मौत हो गई है। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी, जो अचानक पूरे ICU में तेजी से फैल गई।
123 views • 2025-10-06
Sanjay Purohit
चलती ट्रेन से फरार हुई दुल्हनिया, पति ने कमर के ऊपर देख लिया था ये निशान
अजमेर में एक गिरोह के हाथों सिरोही का युवक ठगा गया। छत्तीसगढ़ से लाई दुल्हन की कमर पर जब पति की नजर पड़ी तो उसने सवाल पूछ लिया। हकीकत सामने आई। इसके बाद वडोदरा स्टेशन पर वहीं हुआ जिसका डर था।
272 views • 2025-09-09
Sanjay Purohit
क्या मोहन भागवत खत्म करवाएगे वसुंधरा का सियासी वनवास?
RSS प्रमुख मोहन भागवत से वसुंधरा राजे की हालिया मुलाकात को उनके 'वनवास' से वापसी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। मजबूत जनाधार, संघ से सुधरे रिश्ते और महिला नेतृत्व की जरूरत के चलते भाजपा में उनकी भूमिका फिर निर्णायक हो सकती है।
300 views • 2025-09-06
Sanjay Purohit
मोहन भागवत और वसुंधरा की मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म, 20 मिनट तक चली बातचीत
जोधपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुलाकात की। राजे की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।
350 views • 2025-09-03
Ramakant Shukla
राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
राजस्थान हाई कोर्ट ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर बड़ा निर्णय सुनाया है। कोर्ट के आदेश के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई है। इस फैसले से राज्य सरकार को झटका लगा है। यह भर्ती सब-इंस्पेक्टर के 859 पदों के लिए की गई थी। परीक्षा में पेपर लीक और व्यापक स्तर पर गड़बड़ियों के आरोप सामने आए थे।
312 views • 2025-08-28
Ramakant Shukla
राजस्थान के दौसा में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप और ट्रेलर की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत
राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन नेशनल हाईवे पर बापी के पास खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
316 views • 2025-08-13
Sanjay Purohit
वसुंधरा के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, सियासी हलचल तेज
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। करीब 40 मिनट चली इस मुलाकात में राज्य की विकास परियोजनाएं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया प्रशासनिक गतिविधियों पर चर्चा की गई।
416 views • 2025-07-30
Ramakant Shukla
झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई, जिसके साथ दीवार भी ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
420 views • 2025-07-25
Ramakant Shukla
क्लासरूम में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक गिर गई सरकारी स्कूल की छत, 4 बच्चों की मौत, राजस्थान में बड़ा हादसा
राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है। यहां स्कूल की छत अचानक गिर गई, जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य बच्चे मलबे के नीचे दब गए। हादसे के बाद 17 बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है, जिनमें से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
419 views • 2025-07-25
Sanjay Purohit
AC कोच में अचानक फैली चिंगारी, देखते-देखते भड़क उठी भयानक आग
राजस्थान के अजमेर जिले में जोन्सगंज रेलवे कारखाने में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां ट्रेन के डिब्बों की मरम्मत का काम जारी था कि अचानक एक एसी कोच में वेल्डिंग के दौरान चिंगारी फैल गई और आग लग गई।
505 views • 2025-07-08
...