


दो पत्नियों से अलग होने के बाद सुपरस्टार आमिर खान का दिल एक बार फिर किसी के लिए धड़क रहा है। जी, हां अपने 60वें जन्मदिन से पहले आमिर खान ने बता दिया है कि वह किसे डेट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने नए रिश्ते में बेहद खुश हैं। अब उनके इस खुलासे ने जहां फैंस को हैरान कर दिया है तो वहीं साथ ही साथ वह यह खोजने में जुट गए हैं कि आखिर उनकी जिंदगी में आने वाली तीसरी महिला कौन है।
आमिर ने मुंबई में मीडियाकर्मियों के साथ एक मुलाकात का आयोजन किया और उसी दौरान उन्होंने गौरी को पत्रकारों से मिलवाया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुपरस्टार ने खुलासा किया कि वे एक साल से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन वह उन्हें 25 सालों से जानते हैं। आमिर की गर्लफ्रेंड का पूरा नाम गौरी स्प्रैट है, जो उनकी प्रोडक्शन कंपनी से जुड़ी हुई है।
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता ने यह भी बताया कि वे साथ रह रहे हैं और उनके जुड़वां बच्चे हैं। आमिर ने मीडियावालों को गौरी से मिलवाने के बाद एक शर्त रखी कि उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा न करें। वह नहीं चाहते कि उनकी निजी जिंदगी चर्चा का विषय बने, इसलिए उन्होंने गौरी को इन सब चीजों से दूर रखने की अपील की है।