


देहरादून में भी आज देश भर की तरह शौर्य सम्मान तिरंगा यात्रा का आगाज़ किया गया यह यात्रा 14 मई से 23 मई तक देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में निकाली जाएगी ऑपरेशन सिंदूर की सफल उपलब्धियों को हर नागरिक तक पहुँचाने के उद्देश्य के साथ में 10 दिन तक इस राष्ट्रव्यापी यात्रा को निकाला जाएगा यात्रा की शुरू होने के बाद देहरादून गांधी पार्क में सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी गांधी पार्क पहुँचे
ऑपरेशन सिंदूर की सफल उपलब्धियों को हर नागरिक तक पहुँचाने के उद्देश्य से देहरादून में भी देश भर की तरह शौर्य सम्मान तिरंगा यात्रा का आगाज़ किया गया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शौर्य सम्मान तिरंगा यात्रा में शामिल हुए जहाँ सैनिकों के सम्मान में मुख्यमंत्री द्वारा पैदल पथ यात्रा भी की गई इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों के मन में देश भक्ति का जज़्बा भी साफ़ तौर पर नज़र आया जहाँ भारत माता की जय और वंदेमातरम के जयकारों के साथ पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सैनिकों की वीरता और पराक्रम की जमकर प्रशंसा भी की गयी