पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, भाजपा को बेहतर परिणाम की उम्मीद
प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा ने चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए रणनीति भी तैयार की है। भाजपा के उम्मीदवार आज से नामांकन कर रहे हैं।


Ramakant Shukla
Created AT: 02 जुलाई 2025
38
0

प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा ने चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए रणनीति भी तैयार की है। भाजपा के उम्मीदवार आज से नामांकन कर रहे हैं।
प्रदेश के 12 जिलों में पंचायत चुनाव होंगे, जिनकी तैयारियों में भाजपा पूरी तरह लगी हुई है। नामांकन की प्रक्रिया 5 जुलाई तक चलेगी, जबकि 14 जुलाई को चुनाव आवंटित किए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होगा।
भाजपा का कहना है कि पार्टी इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी और अधिक से अधिक समर्थित प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम