


उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। कांवड़ियों को लेकर जा रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 3 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
हर्षिल जा रहे थे कांवड़िए, ट्रक सड़क किनारे पलटा
जानकारी के मुताबिक, यह ट्रक ऋषिकेश से हर्षिल की ओर जा रहा था। ट्रक में कुल 21 कांवड़िए सवार थे। हादसा ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल और फकोट के बीच उस वक्त हुआ, जब ड्राइवर ने ट्रक पर से संतुलन खो दिया। ट्रक सड़क किनारे खाई की ओर पलट गया, लेकिन गनीमत रही कि वह खाई में नहीं गिरा और ऊपर ही अटक गया।
जैसे ही ट्रक पलटा, मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कांवड़ियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। कुछ लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा और युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।