


श्री बद्रीनाथ धाम में इन दिनों श्रद्धा, भक्ति और खुशनुमा मौसम का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं के दल लगातार सड़क मार्ग से बदरीपुरी पहुंच रहे हैं।
मानसून के बावजूद दर्शन के लिए जारी श्रद्धालुओं का आवागमन
प्रदेश में मानसून की दस्तक के बावजूद श्री बद्रीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद में कोई कमी नहीं आई है। श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बना हुआ है।मंगलवार, 1 जुलाई को करीब 7,500 तीर्थ यात्री बद्रीनाथ पहुंचे और भगवान श्री बदरी विशाल के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
11 लाख के पार पहुंचा कुल दर्शनार्थियों का आंकड़ा
श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से लेकर अब तक, कुल 11 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान श्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं। यह संख्या दर्शाती है कि बद्रीनाथ यात्रा इस वर्ष भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है।
प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद – यात्रा सुगमता से जारी
चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि बदरीपुरी में यात्रा सुगम और व्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है। प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।