


चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) ने वित्त वर्ष 2025-26 में मात्र 115 कार्य दिवसों में 302 इलेक्ट्रिक इंजन का निर्माण कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। वित्त वर्ष 2025-26 का 300वां इलेक्ट्रिक इंजन स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले सीएलडब्ल्यू परिसर से रोल आउट किया गया। अब तक कुल 302 इंजन का निर्माण हुआ है, जिसमें 228 इंजन सीएलडब्ल्यू चित्तरंजन और 74 इंजन डानकुनी सहायक इकाई से निर्मित हुए। यह उपलब्धि किसी भी वित्तीय वर्ष में 300 इंजन के सबसे तेज उत्पादन का रिकॉर्ड है। सीएलडब्ल्यू के महाप्रबंधक विजय कुमार ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर संपूर्ण टीम सीएलडब्ल्यू को बधाई दी।
डानकुनी स्थित सहायक इकाई ने 74 इंजन का निर्माण कर इस मील का पत्थर हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह किसी भी वित्तीय वर्ष की इस अवधि में अब तक का सर्वोत्तम उत्पादन है। इस वर्ष 300 इंजनों का यह रिकॉर्ड उत्पादन मात्र 115 दिनों में पूरा हुआ है, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में 33 कार्य दिवस पहले है।