


टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने जब भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया तो उम्मीद थी कि यह टैरिफ हट सकता है। या फिर कुल 50 फीसदी टैरिफ में राहत मिल सकती है। इसका कारण था कि इसी महीने अगस्त में अमेरिकी टीम का भारत दौरा प्रस्तावित था। इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत होनी थी। लेकिन अब यह दौरा खटाई में पड़ गया है।
लग सकता है 50 फीसदी टैरिफ
अमेरिका में पहली बार में भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था जो 7 अगस्त से लागू हो गया है। चूंकि भारत रूस से कच्चा तेल और हथियार खरीद रहा है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पेनल्टी के तौर पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाया था। अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। इससे पहले अमेरिकी टीम को ट्रेड डील को लेकर भारत आना था। उम्मीद जताई जा रही थी कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत सफल होगी और 27 अगस्त से लागू होने वाले 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ से राहत मिलेगी। लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा है।
फिर से तय होगी तारीख
अभी तक इस समझौते को लेकर पांच दौर की बातचीत हो चुकी है। अमेरिका की टीम को छठे दौर के लिए भारत आना था। बातचीत 25 से 29 अगस्त के बीच होनी थी। अधिकारी ने कहा कि यह दौरा शायद फिर से तय किया जाएगा।