


अलास्का में रूस-अमेरिका समिट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को फोन किया। उन्होंने जेलेंस्की को पुतिन के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी। साथ ही, उन्हें जल्द से जल्द अमेरिका आने को कहा है। जानकारी के मुताबिक जेलेंस्की 18 अगस्त को कीव से वाशिंगटन के लिए रवाना हो सकते हैं।
सूत्रों के हवाले बताया कि ट्रंप ने जेलेंस्की से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि युद्धविराम से बेहतर है कि एक त्वरित शांति समझौता हो। यह भी बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति की जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। वहीं, रॉयटर्स ने कहा कि इस बातचीत में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और नाटो महासचिव मार्क रूटे भी इस बातचीत में शामिल थे। बताया जा रहा है कि ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं से 1 घंटे से अधिक बातचीत की।
समिट पर आई वैश्विक प्रतिक्रिया
पुतिन और ट्रंप की बातचीत पर वैश्विक जगत की प्रतिक्रिया आने लगी है। नॉर्वे के विदेश मंत्री एस्पेन बार्थ ईडे ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि ट्रम्प-पुतिन बैठक से कोई प्रगति हुई या नहीं। लिथुआनिया की रक्षामंत्री ने पुतिन और ट्रंप की बातचीत पर कहा कि हमें उम्मीद है कि यूक्रेन और यूरोप वार्ता को बाधित करने की कोशिश नहीं करेंगे।