अलास्का शिखर वार्ता: पुतिन बने विजेता, ट्रंप की रणनीति हुई फेल !
अमेरिका के अलास्का में आयोजित बहुप्रतीक्षित अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन का परिणाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए झटका साबित हुआ है। सम्मेलन से पहले ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से चेतावनी दी थी कि यदि रूस ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के ठोस कदम नहीं उठाए, तो उसे ‘‘गंभीर परिणाम’’ भुगतने होंगे।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 9 hours ago
33
0
...

अमेरिका के अलास्का में आयोजित बहुप्रतीक्षित अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन का परिणाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए झटका साबित हुआ है। सम्मेलन से पहले ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से चेतावनी दी थी कि यदि रूस ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के ठोस कदम नहीं उठाए, तो उसे ‘‘गंभीर परिणाम’’ भुगतने होंगे। लेकिन लगभग तीन घंटे चली बैठक के बाद तस्वीर बिल्कुल उलटी दिखी-पुतिन बिना किसी रियायत के विजेता के रूप में उभरे।

यूक्रेन को बाहर रखकर बढ़ा विवाद

इस बैठक की सबसे बड़ी आलोचना यह रही कि इसमें यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों को शामिल ही नहीं किया गया । वार्ता में केवल अमेरिका और रूस के प्रतिनिधि शामिल रहे। यूक्रेन को बाहर रखे जाने से पश्चिमी देशों ने सवाल उठाया कि क्या ट्रंप ने पुतिन को यूक्रेन के कब्जाए गए क्षेत्रों पर अप्रत्यक्ष वैधता दे दी है। खुद ट्रंप की ‘‘जमीन अदला-बदली’’ और ‘‘सुरक्षा गारंटी’’ वाली टिप्पणियों ने भ्रम और गहरा कर दिया।

पुतिन अपने रुख पर अड़े

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बैठक के बाद कहा कि अमेरिका और रूस ‘‘करीबी पड़ोसी’’ की तरह सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि कीव और यूरोपीय देश किसी भी संभावित ‘‘समझौते’’ को सकारात्मक नज़रिए से देखेंगे। पुतिन ने किसी ठोस समझौते का खुलासा नहीं किया, लेकिन उनके बयान से साफ था कि रूस अपने रुख से पीछे हटने वाला नहीं है। इससे रूस की स्थिति और अधिक मजबूत होती दिखी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुतिन को रणनीतिक लाभ मिला।

विशेषज्ञों की राय में पुतिन विजेता

वॉशिंगटन स्थित स्टिमसन सेंटर की विशेषज्ञ यून सुन ने कहा कि यह वार्ता दिखाती है कि अमेरिका अब यूक्रेन पर अपनी शर्तें नहीं थोप सकता। ट्रंप मान रहे हैं कि अमेरिका ‘‘सहायता’’ कर सकता है लेकिन ‘‘नेतृत्व’’ नहीं कर सकता। शंघाई के अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रोफेसर शेन डिंगली ने कहा कि यह बैठक पुतिन की प्रतीकात्मक जीत है और भविष्य की अमेरिका-रूस वार्ताओं से भी ठोस परिणाम निकलने की संभावना कम है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Sanjay Purohit
भारत को एक और झटका देने की तैयारी में अमेरिका, ट्रेड डील पर मंडराया संकट
टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने जब भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया तो उम्मीद थी कि यह टैरिफ हट सकता है। या फिर कुल 50 फीसदी टैरिफ में राहत मिल सकती है। इसका कारण था कि इसी महीने अगस्त में अमेरिकी टीम का भारत दौरा प्रस्तावित था।
25 views • 7 hours ago
Sanjay Purohit
भारत में आखिर कहा आएगे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली आगामी सितम्बर में भारत के दौरे पर आ रहे हैं। ओली इस बार राजधानी दिल्ली के बजाय किसी दूसरी जगह पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। इस बीच भारतीय विदेश सचिव नेपाल पहुंचे हैं।
35 views • 7 hours ago
Sanjay Purohit
अलास्का शिखर वार्ता: पुतिन बने विजेता, ट्रंप की रणनीति हुई फेल !
अमेरिका के अलास्का में आयोजित बहुप्रतीक्षित अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन का परिणाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए झटका साबित हुआ है। सम्मेलन से पहले ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से चेतावनी दी थी कि यदि रूस ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के ठोस कदम नहीं उठाए, तो उसे ‘‘गंभीर परिणाम’’ भुगतने होंगे।
33 views • 9 hours ago
Sanjay Purohit
पुतिन के साथ मीटिंग के बाद ट्रंप ने भारत पर दिया बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अमेरिकी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने भारत का जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर नए टैरिफ लगाने पर विचार करने की आवश्य कता नहीं है।
100 views • 2025-08-16
Sanjay Purohit
पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने किया जेलेंस्की को कॉल, फौरन अमेरिका आने को कहा
अलास्का में रूस-अमेरिका समिट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को फोन किया। उन्होंने जेलेंस्की को पुतिन के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी।
43 views • 2025-08-16
Sanjay Purohit
पुतिन ने पीएम मोदी को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
भारतीय नेतृत्व को भेजे संदेश में पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की और कहा कि इसका पूरी दुनिया में सम्मान है और भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को हल करने में अहम भूमिका निभाता है।
62 views • 2025-08-15
Sanjay Purohit
ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर लगेगा ब्रेक? भारत का मास्टरप्लान तैयार
अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ ने वैश्विक व्यापार पर एक नई बहस छेड़ दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से सस्ता तेल खरीदने को लेकर भारत पर पहले से लागू 25% बेस टैरिफ के अलावा अब एक और 25% की पेनल्टी टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
111 views • 2025-08-14
Sanjay Purohit
पाकिस्तान-अमेरिका की जुगलबंदी से अफगानिस्तान में बिगड़ेंगे हालात
भारत,अफगानिस्तान के घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखेगा। तालिबान सरकार ने पिछले एक साल में भारत के साथ अच्छे संबंध बनाए हैं। उन्होंने विकास परियोजनाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र में मदद भी मांगी है। विशेषज्ञों के अनुसार, तालिबान सरकार ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की थी।
99 views • 2025-08-14
Sanjay Purohit
BLA पर अमेरिकी बैन से बलूच आंदोलन को बड़ा झटका
बलूचिस्तान में पाकिस्तान की संघीय सरकार के खिलाफ पांच बड़े विद्रोह हुए हैं। विद्रोह का सबसे ताजा चरण 2003 में शुरू हुआ जो अभी जारी है। इसी साल मई में बलूच राष्ट्रवादी नेताओं ने आजादी की घोषणा की थी।
70 views • 2025-08-13
Sanjay Purohit
भारत के लिए लड़ाकू विमानों के इंजन बनाएगा दोस्त जापान!
अमेरिका के साथ जून 2023 में भारत ने GE F414 इंजन के घरेलू उत्पादन के लिए समझौता किया था। इस समझौते के तहत 80% तक टेक्नोलॉजी ट्रांसफर शामिल है, लेकिन मौजूदा भू-राजनीतिक हालात ने अमेरिका को लेकर भारत के विश्वास को बुरी तरह से कुचल दिया है।
55 views • 2025-08-13
...