जम्मू के कठुआ में बादल फटा, कई लोग मलबे में दबे
जम्मू-कश्मीर में चार दिन के भीतर दूसरी बार बादल फटने की घटना हुई है। रविवार सुबह कठुआ जिले के मथरे चक गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस घटना में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। पास के जोद गांव में भी तेज बारिश के चलते कई मकान ढह गए हैं। आशंका है कि कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। इलाके में राहत और बचाव कार्य जारी है।


Ramakant Shukla
Created AT: 10 hours ago
47
0

जम्मू-कश्मीर में चार दिन के भीतर दूसरी बार बादल फटने की घटना हुई है। रविवार सुबह कठुआ जिले के मथरे चक गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस घटना में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। पास के जोद गांव में भी तेज बारिश के चलते कई मकान ढह गए हैं। आशंका है कि कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। इलाके में राहत और बचाव कार्य जारी है।
मौसम विभाग ने 17 से 19 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना जताई है। जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन सहित कश्मीर के कुछ हिस्सों में बादल फटने और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम