


सीएम मोहन यादव ने आज भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में ‘तूर्यनाद-25’ कार्यक्रम में शिरकत की । इस मौके पर मोहन यादव ने छात्रों को मातृभाषा हिंदी की ओर प्रेरित किया और हिंदी महत्व को समझाया। इस दौरान सीएम मोहन ने एक बड़ा दावा कर दिया। मोहन यादव ने कहा कि “सूरीनाम देश” का असली नाम 'श्रीराम' था। उच्चारण की वजह से उसका नाम बदल गया है।
समय के साथ उच्चारण बदलने से सूरीनाम का नाम भी बदला-CM
मोहन यादव ने कार्यक्रम में दक्षिणी अमेरिकी देश सूरीनाम के संबंध में बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस देश का नाम ‘श्रीराम’ था। वक्त के साथ उच्चारण बदलने से देश का नाम सूरीनाम हो गया ।इस संबंध में सीएम मोहन यादव ने एक वाक्या का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि उज्जैन में सूरीनाम के राजदूत ने भी यह बात कही थी। उनसे देश के सही नाम पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे देश का असल नाम श्रीराम है। समय के साथ उच्चारण बदल जाने से यह सूरीनाम हो गया।