7500 आरक्षक पदों पर भर्ती के लिए रविवार से आवेदन शुरू होंगे
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 7500 आरक्षक पदों के लिए चयन परीक्षा-2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत अभ्यर्थी 15 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।


Ramakant Shukla
Created AT: 10 hours ago
44
0

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 7500 आरक्षक पदों के लिए चयन परीक्षा-2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत अभ्यर्थी 15 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर तक पूरी करनी होगी। अभ्यर्थी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ही कर सकेंगे। परीक्षा 30 अक्टूबर से प्रदेश के 11 प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी, जिनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन शामिल हैं।
प्रदेश में वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ के मद्देनजर कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना प्राथमिकता है। अगले तीन वर्षों में प्रदेश में कुल 22,500 पुलिस आरक्षकों की भर्ती की जाएगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम