


राजधानी भोपाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तेरहवीं मनाई गई है। इसमें लोगों में पंगत में बैठकर भरपेट खाना खाया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुतले को जूतों की माला पहनाई। इसके बाद अन्य कार्यक्रम हुए।
यह मामला अमेरिका द्वारा भारत पर जबरन थोपे जा रहे 50 प्रतिशत टैरिफ से जुड़ा है। देशभर में अमेरिका को लेकर किये जा रहे विरोध के चलते भोपाल में यह तेरहवीं कार्यक्रम हुआ है। यह आयोजन भारतीय गण वार्ता पार्टी द्वारा भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर किया गया था। यहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'गद्दार डोनाल्ड ट्रंप का त्रयोदशी कार्यक्रम' आयोजित किया।
पुतले के साथ जमकर की नारेबाजी
बताया जाता है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 1 सितंबर को ट्रंप का अंतिम संस्कार किया था, इसके बाद आज तेरहवीं कार्यक्रम में लोगों को भोजन भी कराया गया। ट्रंप के पुतले को जूतों की माला पहनाकर नारेबाजी की। भगवान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला के अनुसार भारत पर 50% टैरिफ लगाना डोनाल्ड ट्रंप की दोषपूर्ण मानसिकता और विक्षिप्त सोच को प्रदर्शित करता है।