


चुनाव आयोग ने SIR की तैयारी शुरु कर दी है। 2003 में गहन पुनरीक्षण से तैयार निर्वाचक नामावली के डाटा का मिलान 2025 की निर्वाचक नामावली में समिलित मतदाताओं के विवरण से किया जाएगा। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को तीन तरीके के प्रारूप देते हुए आवश्यक जानकारी 19 सितंबर तक प्रस्तुत करने कहा है।
यह भी कहा है कि घर-घर सर्वेक्षण प्रारंभ होने से पहले बीएलओ स्तर पर एक टेबल टॉप अभ्यास कर लिया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारियों को कहा गया कि इस अभ्यास के दौरान भागवार निर्वाचक नामावली 2025 की तुलना भागवार निर्वाचक नामवाली 2003 से की जानी है। इसके लिए आयोग ने अपनी वेबसाइट में 2003 की मतदाता सूची भी अपलोड कर दी है। सभी जिलों में इस सूची को डाउनलोड कर इसकी प्रति बीएलओ को मिलान करने के लिए प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
सूची से संबंधित जानकारी मांगी
वर्ष 2003 और 2025 की मतदाता सूची से संबंधित जानकारी तय प्रारूप में चाही गई है। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को तय प्रारूप में समय सीमा में जानकारी तैयार करने निर्देश दिए गए हैं।