 
      
       
           
      
    
    
    भारत की सीमा से सटे इलाकों में चीन इस तरह की सैन्य तैयारिया कर रहा है, जिसे देखते हुए यही लगता है कि आज नहीं तो कल, युद्ध होकर रहेगा। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन, भारत के साथ अपनी सबसे ज्यादा विवादित सीमा के करीब, कम से कम दो ऐसी सुविधाएं बना रहा है, जहां बंकरों से मिसाइलों को लॉन्च किया जा सकता है। ये एक एयर डिफेंस सिस्टम जैसा पैटर्न लगता है, जहां इन बंकरों से ट्रांसपोर्टर-इरेक्टर-लॉन्चर से सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें दागी जा सकती हैं। इसका मतलब ये हुआ है कि चीन तो दुश्मन पर हमले कर सकता है, लेकिन दुश्मन के लिए चीन पर जवाबी हमला करना और मुश्किल हो जाएगा।
वॉर जोन की रिपोर्ट के मुताबिक, भू-स्थानिक खुफिया फर्म ऑलसोर्स एनालिसिस ने पश्चिमी चीन में स्थित इन दो स्थलों की तरफ सबसे पहले ध्यान आकर्षित किया था, जिनका आकलन उसने अगस्त और सितंबर के बीच प्लैनेट लैब्स से लिए गये सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर किया था।
भारत की सीमा के पास चीन के बंकरों का खुलासा
वॉर जोन की रिपोर्ट में एक्सपर्ट्स के हवाले से इन ठिकानों को लेकर कई बातों का खुलासा किया गया है। इसमें कहा गया है कि इन ठिकानों का इस्तेमाल चीन के HQ-9 लॉन्ग-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम के लिए किया जा सकता है, जो एक एयर डिफेंस सिस्टम है। यह सिस्टम रूस के S-300P सीरीज का एडवांस वैरिएंट है। पाकिस्तान भी यही इस्तेमाल करता था, जिसे ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने तबाह कर दिया था।
 
            
            
            
            
            
         
           
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
        